27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने पिकअप वैन को लूटा

दुस्साहस. डेढ़ घंटा तक बंधक बना स्कॉर्पियो में घुमाते रहे चालक व खलासी को सिर पर पिस्टल से वार कर दोनों को घायल भी किया हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक के समीप हाजीपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर अवस्थित ओवरब्रिज पर स्कॉर्पियो सवार छह अपराधियों ने सोमवार की रात करीब 12 बजे एक पिकअप […]

दुस्साहस. डेढ़ घंटा तक बंधक बना स्कॉर्पियो में घुमाते रहे चालक व खलासी को

सिर पर पिस्टल से वार कर दोनों को घायल भी किया
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक के समीप हाजीपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर अवस्थित ओवरब्रिज पर स्कॉर्पियो सवार छह अपराधियों ने सोमवार की रात करीब 12 बजे एक पिकअप वैन को लूट लिया. वैन लूटने के साथ-साथ चालक व खलासी दोनों के सिर पर पिस्टल से वार कर घायल भी कर दिया. साथ ही दोनों को बंधक बना कर करीब डेढ़ घंटे तक अपराधी दोनों को घायल अवस्था में स्कॉर्पियो पर घुमाते रहे. बाद में चालक और खलासी दोनों को मरा हुआ समझ कर किसी सुनसान स्थान पर फेंक दिया. रात के करीब 1.30 बजे दोनों होश में आये. चालक संजीव कुमार और खलासी अर्जुन दास दोनों समस्तीपुर जिले के सराय रंजन के रहने वाले हैं.
होश आते ही चालक किसी तरह सदर अस्पताल पहुंचा. वहां प्राथमिक उपचार के बाद नगर थाने की पुलिस को उसने आपबीती सुनायी. चालक के अनुसार वह समस्तीपुर के मोहनपुर-मुसरीघरारी निवासी प्रमोद झा का पिकअप वैन मुर्गी दाना लोड कर समस्तीपुर से सीवान के लिए चला था. रात के करीब 10.30 बजे वह समस्तीपुर की सीमा से गुजरा था. उसके बाद करीब 12 बजे ओवरब्रिज पर स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने पिकअप वैन को ओवरटेक कर रोक लिया और चालक और खलासी दोनों पर पिस्टल से हमला कर दिया. उसके बाद काफी देर तक दोनों को गाड़ी में बंधक बना कर इधर-उधर घूमते रहे.
बिना नंबर की उजले रंग की स्कॉर्पियो पर सवार थे अपराधी : पुलिस को सदर अस्पताल में घायल चालक द्वारा दिये गये बयान में बताया गया है कि सभी अपराधी उजले रंग की बिना नंबर की स्कॉर्पियो पर सवार थे. पिस्टल से अपराधियों द्वारा वार करने के बाद घायल हुए दोनों चालक और खलासी दोनों अर्धबेहोशी की हालत में स्कॉर्पियो में अपराधियों के साथ पड़े रहे. जब तक सभी अपराधी घूमते रहे इस दौरान अपराधियों ने दोनों के मोबाइल भी लूट लिये. बाद में दोनों को मृत समझ सुनसान स्थान पर फेंक कर फरार हो गये थे. जानकारी के अनुसार खलासी भी बाद में किसी तरह सदर अस्पताल पहुंचा था जहां उसका इलाज किया गया.
बोले पुलिस अधिकारी
इलाजरत व पीड़ित चालक का सदर अस्पताल में फर्द बयान लिया गया. चालक के पास 425 रुपये नकद पाये गये. नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. हाजीपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर स्थित ओवरब्रिज पर अंजानपीर चौक के समीप स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने पिकअप वैन लूट लिया और पिस्टल से वार कर दोनों को घायल कर फरार हो गये थे.
अशोक त्रिवेदी, अवर निरीक्षक, नगर थाना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें