Advertisement
नोटबंदी के विरोध और समर्थन में उतरे कई दल
हाजीपुर : नोटबंदी के विरोध में बुधवार को जिले में विपक्षी पार्टियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला गया. आठ नवंबर 2016 को लागू हुए नोटबंदी कानून के विरोध में बुधवार को काला दिवस मनाकर उक्त कानून का विरोध विपक्षी पार्टियों ने किया. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अर्द्धनग्न […]
हाजीपुर : नोटबंदी के विरोध में बुधवार को जिले में विपक्षी पार्टियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला गया. आठ नवंबर 2016 को लागू हुए नोटबंदी कानून के विरोध में बुधवार को काला दिवस मनाकर उक्त कानून का विरोध विपक्षी पार्टियों ने किया.
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अर्द्धनग्न प्रदर्शन : प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में स्थानीय गांधी चौक पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अर्द्ध नग्न प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि भाजपा के नोटबंदी की वर्षगांठ पर जश्न के विरोध में प्रदर्शन किया गया. उधर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे महासचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री को सरप्राइज एलान करने का नशा है.
अपने उसी आदत के तहत आनन-फानन में उन्होंने नोटबंदी जैसे कानून को लागू कर दिया. देश में वित्तीय आपात की स्थिति हो गयी. वर्षगांठ पर जश्न मनाकर भाजपाइयों ने साबित कर दिया कि वे झूठ भी विश्वास के साथ बोलते है. उधर मौके पर मौजूद राष्ट्रीय ट्रेनर सत्येंद्र यादव ने कहा कि नोटबंदी का निर्णय पूंजीपतियों के हित में लिया गया निर्णय साबित हुआ.
अधिवक्ता प्रकोष्ठ की ओर से निकाला गया आक्रोश मार्च : राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ की ओर से प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में नोटबंदी एवं जीएसटी कानून के खिलाफ आम जनो की परेशानी का हवाला देते हुए बुधवार को आक्रोश मार्च निकाला गया. अधिवक्ताओं को अदालत छोड़कर बैंकों में लाइन लगानी पड़ी. उनका पेशा चौपट होने के कगार पर पहुंच गया.
नोटबंदी के खिलाफ की नुक्कड़ सभा : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की जिला शाखा की ओर से राजेंद्र चौक पर नोटबंदी के खिलाफ नुक्कड़ सभा की गयी. सभा की अध्यक्षता राजेंद्र पटेल ने की. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मूल मुद्दों से देश की जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास किया है. नोटबंदी कानून से किसानों और मजदूरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. इस मौके पर रामजी राम, रामाशंकर भारती सहित अन्य मौजूद रहे.धोखा दिवस बता किया प्रदर्शन : नोटबंदी लागू होने की तिथि को धोखा दिवस बताते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को गांधी चौक पर प्रदर्शन किया. इस मौके पर संयोजक डॉ. सीबी गुप्ता, दशरथ राय एवं मुन्ना कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.
परिषद ने निकाला आक्रोश मार्च : जिला नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव एवं उपाध्यक्ष मंजू सिंह के नेतृत्व में बुधवार को आक्रोश मार्च निकालकर नोटबंदी कानून का विरोध किया गया. जीएसटी कानून लागू कराकर रोजगार के अवसरों को समाप्त कर दिया गया. इस मौके पर रामदयाल दास, सुमित गुप्ता, प्रशांत साह, अनिता देवी सहित अन्य मौजूद रहे.
पूर्व सचिव के नेतृत्व में प्रदर्शन : इसके अलावा जदयू के पूर्व जिला सचिव रंजीत कुमार राय के नेतृत्व में एवं संपूर्णानंद गिरि, रवि यादव, अर्जुन ठाकुर, राजवीर यादव, शंभूनाथ राय सहित अन्य की मौजूदगी में भोला राय नवीन जी हाई स्कूल परिसर में नोटबंदी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया.
उधर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार राय के नेतृत्व में नोटबंदी कानून एवं जीएसटी कानून दोनों के विरोध में काला दिवस मनाते हुए नगर में आक्रोश मार्च निकाला गया. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, अरुण कुमार राय एवं राजेश्वर राय सहित अन्य मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement