Advertisement
अधर में रह गयी लाइट लगाने की योजना
हाजीपुर : इस साल भी नगर के मुख्य मार्ग पर लाइट लगाने की योजना पूरी नहीं हो सकी. नगर के रामाशीष चौक से लेकर कोनहारा घाट रोड में एलईडी लाइट लगाने की बात नगर पर्षद द्वारा पिछले तीन वर्षों से कही जा रही है, लेकिन आज तक यह काम पूरा नहीं हो सका. शहर का […]
हाजीपुर : इस साल भी नगर के मुख्य मार्ग पर लाइट लगाने की योजना पूरी नहीं हो सकी. नगर के रामाशीष चौक से लेकर कोनहारा घाट रोड में एलईडी लाइट लगाने की बात नगर पर्षद द्वारा पिछले तीन वर्षों से कही जा रही है, लेकिन आज तक यह काम पूरा नहीं हो सका. शहर का यह एकमात्र रोड है, जिस पर बीच में डिवाइडर बना हुआ है. हालांकि रोड पर डिवाइडर भी रामाशीष चौक से बुद्धमूर्ति चौक तक ही है. उनके आगे डिवाइडर भी नहीं बनाया गया.
नगर पर्षद की योजना रोड के डिवाइडर पर लाइट लगाने की थी. वर्ष 2015 में ही लाइट लगाने का निर्णय लिया गया था. इस साल लगभग छह महीने पूर्व जब नगर पर्षद में नये बोर्ड का गठन हुआ तो इस योजना के पूरी होने की उम्मीद जगी. बताया गया कि कार्तिक पूर्णिमा मेला के पहले रोड पर लाइट लगाने का काम हो जायेगा. कार्तिक पूर्णिमा मेला भी समाप्त हो गया और यह साल भी बीतने को है, लेकिन यह योजना अधर में पड़ी रह गयी. इस मार्ग पर शहर का रेलवे स्टेशन और कई वाहन पड़ाव होने के कारण देर रात तक सड़क पर आवागमन जारी रहता है. रोड में अंधेरा होने के चलते रात में गुजरने वाले यात्रियों के साथ लूटपाट और छिनतई की कई घटनाएं हो चुकी हैं.
नगर के सैकड़ों पोलों पर नहीं है लाइट : नगर के विभिन्न वार्डों में ऐसे सैकड़ों पोल हैं, जिन पर लाइट नहीं जलती. नतीजतन लोगों को शाम के बाद अंधेरे का सामना करना पड़ता है.
कहीं पोल पर लाइट ही नहीं है तो कहीं लाइट खराब है. नगर के अन्य वार्डों की बात तो दूर, सभापति और उप सभापति के वार्ड में भी लगभग दो सौ विद्युत पोल पर लाइट नहीं लगी है. नगर के 39 वार्डों में शायद ही कोई वार्ड हो, जहां रोशनी की समस्या नहीं है.
इन वार्डों के लोगों को अपने नये पार्षदों से उम्मीद थी कि वे लाइट की समस्या दूर कर गली-मुहल्लों को रोशन करेंगे. ऐसा नहीं होने से लोगों में असंतोष देखा जा रहा है. उधर वार्ड पार्षदों का कहना है कि क्षेत्र में जिन पोलों पर लाइट नहीं है, वहां लाइट लगवाने और जहां की लाइट खराब है उसे बदलवाने का हमने जनता से वादा किया था. अब नगर पर्षद द्वारा लइट उपलब्ध नहीं करायी जा रही, जिसके चलते वार्डवासियों को समझाना मुश्किल हो रहा है.
क्या कहती हैं उपसभापति
नगर के रामाशीष चौक से कोनहारा घाट जाने वाले रोड में लाइट जरूरी है और इसके लिए सरकार को लिखा भी जा चुका है. वार्डों में भी लाइट की समस्या है, जिसे दूर करने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग से इसकी मांग की गयी है.
रमा निषाद, उपसभापति, नगर पर्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement