देसरी : मंगलवार के दोपहर देसरी स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक युवक को बाजार से दर्जनों युवक मारते हुए रेलवे स्टेशन पर ले गये. स्टेशन पर दर्जनों युवक भाग रहे युवक को पकड़ कर पीटने लगे. भीड़ ने उसे खींचकर बाहर निकाल कर फिर से पिटाई करने लगे. उसी समय बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन आने वाली थी, जिसको लेकर स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगी हुई थी. यह देख स्टेशन अधीक्षक ने युवक को किसी तरह से स्टेशन के अंदर बंद कर उसकी जान बचायी.
पिटाई कर रहे युवकों ने बताया कि बाजार में एक चिकित्सक के क्लिनिक के समीप उक्त युवक ने एक लकड़ी को छेड़खानी करते हुए हाथ पकड़ लिया था, जिस पर युवती चिल्लाने लगी. यह देख युवक भागते हुए स्टेशन पहुंच गया. युवक पहले से अपना बैग देसरी रेलवे स्टेशन पर कोलकाता जाने के लिए रखे हुए था. ट्रेन आने में लेट थी और वह बाजार में जाकर घटना को अंजाम दिया.