पातेपुर : थाना क्षेत्र के बहुआरा पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार को एक लड़की को दूध टैंकर ने कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इसकी सूचना वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर दल बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अजय कुमार ने शव को कब्जे में लेना चाहा, लेकिन लोगों ने विरोध कर दिया.
जानकारी के अनुसार मालपुर निवासी उमेश साह की सोलह वर्षीया पुत्री चांदनी कुमारी कोठिया से साइकिल पर सवार हो कर आ रही थी. चांदनी दवा लाने के लिए कोठिया गयी थी. दवा लेकर लौटने के क्रम में बहुआरा पेट्रोल पंप के सामने ताजपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही टैंकर ने साइकिल में टक्कर मारी दी और कुचलते हुए आगे बढ़ गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों टैंकर को घेर लिया, लेकिन चालक भागने में सफल रहा. घटना के बाद लोगों ने चालक को पकड़ने और मुआवजे की मांग को लेकर महुआ-ताजपुर मार्ग को चार घंटों तक जाम किया और अपनी मांगों पर अड़े रहें.