28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी घाटों पर पसरी गंदगी, लगा है कचरे का ढेर

हाजीपुर. नगर के नदी घाटों पर लोगों में जागरूकता की दिख रही कमी हाजीपुर : नगर के नदी घाटों पर स्वच्छता अभियान बदहाल दिख रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक महत्वाकांक्षी अभियान के रूप में हुई शुरुआत के बाद देश के लोगों में स्वच्छता के प्रति थोड़ी-सी ही सही, लेकिन जागरूकता बढ़ी है और […]

हाजीपुर. नगर के नदी घाटों पर लोगों में जागरूकता की दिख रही कमी

हाजीपुर : नगर के नदी घाटों पर स्वच्छता अभियान बदहाल दिख रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक महत्वाकांक्षी अभियान के रूप में हुई शुरुआत के बाद देश के लोगों में स्वच्छता के प्रति थोड़ी-सी ही सही, लेकिन जागरूकता बढ़ी है और लोग स्वच्छता को लेकर संवेदनशील भी दिख रहे हैं. परंतु नगर में गंडक नदी के विभिन्न घाटों पर पसरी गंदगी व लगे कचरे का अंबार अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है. छठ महापर्व और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिला व नगर प्रशासन स्वच्छता व सुरक्षा संबंधी उपायों को लेकर बेहद उत्साहित दिखा. लेकिन उसके बाद फिर से साफ-सफाई को लेकर सुस्ती बरती जा रही है.
पुल घाट पर कचरे का लगा ढेर: गंडक नदी के पुल घाट पर लगा कचरे का ढ़ेर स्वच्छता अभियान की सफलता में बाधक साबित हो सकता है. गंडक नदी के किनारे उक्त घाट पर कई दिनों से कचरे का ढेर लगा है, लेकिन इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है. वहीं, पूरे देश में स्वच्छता अभियान पूरे उत्साह के साथ चलाया जा रहा है.
सीढ़ी घाट पर लगा है बेकार पॉलीथिन व गंदगी का अंबार: नगर के सीढ़ी घाट पर गंदगी का अंबार लगा है. वहां भी बेकार हो चुके पॉलीथिन व अन्य प्रकार की गंदगी फैली है. अब तक उसकी सफाई को लेकर प्रयास नहीं किये जा सके हैं. उक्त घाट पर विभिन्न कारणों से पहुंचने वाले लोगों का कहना है कि देश, जिले व नगर का प्रशासनिक तंत्र अब महत्वपूर्ण अभियानों को लेकर प्रतीकात्मक तरीके से अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है.
कोनहारा घाट जैसे प्रसिद्ध घाटों पर भी नही है साफ-सफाई: नगर का कोनहारा घाट जिले में ही नहीं बल्कि देश व विश्व में प्रसिद्ध है, लेकिन उक्त घाट पर भी गंदगी का अंबार लगा है. विशेष अवसरों को छोड़कर सामान्य अवसरों पर भी लोग यहां पवित्र स्नान कर अपनी आस्था संबंधी धारणाओं को मजबूत करते रहे हैं. लेकिन नदी किनारे व ऊपर घाट क्षेत्र में फैली गंदगी प्रशासनिक उदासीनता की ओर इशारा करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें