Advertisement
बालू लदे ट्रक से कुचल किशोर की मौत, जाम
दुखद. लालगंज-फकुली मार्ग पर हुआ हादसा पटेढ़ी बेलसर : लालगंज-फकुली मुख्य मार्ग पर मौना वाया नदी पुल के समीप रविवार को एक बालू लदे ट्रक ने एक किशोर को रौंद डाला, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस दुर्घटना में किशोर की मां भी जख्मी हो गयी. मृतक रोशन कुमार छठी वर्ग का […]
दुखद. लालगंज-फकुली मार्ग पर हुआ हादसा
पटेढ़ी बेलसर : लालगंज-फकुली मुख्य मार्ग पर मौना वाया नदी पुल के समीप रविवार को एक बालू लदे ट्रक ने एक किशोर को रौंद डाला, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस दुर्घटना में किशोर की मां भी जख्मी हो गयी.
मृतक रोशन कुमार छठी वर्ग का छात्र था. वह धरमपुर जारंग निवासी सुरेश सिंह का पुत्र बताया गया. इस घटना के बाद उग्र लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही बेलसर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. बताया जाता है कि मृतक रोशन अपनी मां सविता देवी के साथ सुबह में भटौलिया जा रहा था. दोनों पैदल जा रहे थे.
इसी दौरान मौना वाया नदी पुल के पास पीछे से आ रही बालू लदे ट्रक ने रोशन को रौंद दिया. ट्रक के झटके से किशोर की मां कुछ दूरी पर जा गिरी, जिससे वह जख्मी हो गयी. घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. मृतक दो भाइयों में बड़ा था. उसके पिता किसान हैं.
दुर्घटना के बाद आक्रोशितों ने जाम की सड़क : इस सड़क हादसा के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. आक्रोशित लोग मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.
लोग लालगंज-फकुली मार्ग में ट्रक की अवैध परिचालन बंद करने की मांग कर रहे थे. पुलिस को भी लोगो का कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. आक्रोशितों ने जाम हटाने पहुंचे पुलिस को भी खदेड़ दिया. जाम की सूचना पर पुलिस निरीक्षक मनोज श्रीवास्तव, ओपी अध्यक्ष रणधीर कुमार, गोरौल थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, पूर्व प्रमुख शशिभूषण प्रसाद सिंह, अरुण राय भी पहुंचे.
लोगों एवं परिजनों को जल्द सरकारी नियमानुसार मुआवजा देने के आश्वासन पर सड़क जाम हटा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. मृतक के पिता के बयान पर ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जाम की सूचना मिली है. ट्रक से कुचलकर एक बच्चे की मौत हुई है. चालक ट्रक छोड़कर फरार है. मृत के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये और कबीर अंत्येष्टि से तीन हजार रुपये दिये गये हैं.
संदीप कुमार, सीओ सह बीडीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement