14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाट बना रहे दो किशोर डूबे लोगों ने बमुश्किल बचाया

महनार : जाको राखे साइयां मार सके न कोय वाली कहावत महनार में चरितार्थ हुई है. रविवार की संध्या में छठ पर्व के लिये घाट बना रहे दो चचेरे भाई डूब गये. यह घटना महनार स्टेशन रोड में झुड़किया के पास घटी. ईंट भट्ठा के उपयोग में लाई गयी मिट्टी खोद लेने से बने तालाब […]

महनार : जाको राखे साइयां मार सके न कोय वाली कहावत महनार में चरितार्थ हुई है. रविवार की संध्या में छठ पर्व के लिये घाट बना रहे दो चचेरे भाई डूब गये. यह घटना महनार स्टेशन रोड में झुड़किया के पास घटी.
ईंट भट्ठा के उपयोग में लाई गयी मिट्टी खोद लेने से बने तालाब में छठ पूजा के लिए घाट तैयार करने दो चचेरे भाई आये थे. इनमें एक लक्ष्मण सिंह का 13 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है, जबकि दूसरा जयप्रकाश सिंह का 15 वर्षीय पुत्र गिरधारी कुमार बताया गया है.
दोनों स्थानीय टांडाचौड़ी के निवासी है. दोनों किशोरों को डूबते हुए एक महिला ने देखा. महिला ने शोर करके लोगों को बुलाया. रिक्शा चालक चकेयाज निवासी सुरेंद्र पासवान तथा एक अन्य राहगीर बलिया निवासी उदय सहनी ने तत्परता दिखाते हुए दोनों किशोरों को पानी के अंदर से निकाल लिया.
स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को महनार पीएचसी पहुंचाया गया, जहां अंकित कुमार को तो बचा लिया गया, लेकिन गिरधारी कुमार के मुंह से पानी के साथ खून आने के कारण पीएमसीएच रेफर किया गया है. बड़े पर्व के महीने में ह्रदयविदारक घटना घटते-घटते रह गयी. गिरधारी के परिवार वालों में चिंता की स्थिति बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें