Advertisement
आक्रोशित लोगों ने ऊर्जा मंत्री के वाहन को घेरा
तीन घंटे तक लगा भीषण जाम हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के बागमली मोहल्ला स्थित मध्य विद्यालय बागमली उत्तरी की ओर जाने वाली एक सड़क पर महीनों से जलजमाव की परेशानी झेल रहे मोहल्ला वासियों ने शनिवार को हाजीपुर-छपरा मुख्य मार्ग को जाम कर अपना आक्रोश जता रहे थे. इसी क्रम में पटना से छपरा […]
तीन घंटे तक लगा भीषण जाम
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के बागमली मोहल्ला स्थित मध्य विद्यालय बागमली उत्तरी की ओर जाने वाली एक सड़क पर महीनों से जलजमाव की परेशानी झेल रहे मोहल्ला वासियों ने शनिवार को हाजीपुर-छपरा मुख्य मार्ग को जाम कर अपना आक्रोश जता रहे थे.
इसी क्रम में पटना से छपरा की ओर जा रहे राज्य के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव के वाहन को भी आंदोलनकारियों ने मदरसा चौक के समीप घेर लिया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. अंनजानपीर चौक के समीप आंदोलन कर रहे आक्रोशित लोगों की ओर से एनएच-19 को जाम किये जाने के बाद उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही घंटों ठप रही और करीब तीन घंटे तक लोगों एवं वाहन चालकों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा.
ऊर्जा मंत्री की गाड़ी को आंदोलनकारियों द्वारा घेरे जाने के बाद नगर परिषद के जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. सड़क जाम कर रहे लोगों को प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया कि जलजमाव की परेशानी दूर करने के लिए शीघ्र प्रयास किया जायेगा. उसके बाद सड़क से आंदोलनकारी हटे और उक्त मार्ग पर करीब तीन घंटे बाद वाहनों का परिचालन प्रारंभ हो सका.
जाम कर रहे लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि वाटर सप्लाई का पाइप फट जाने के कारण उक्त विद्यालय के समीप महीनों से लोग जल जमाव की परेशानी झेल रहे, लेकिन प्रशासन द्वारा उक्त समस्या को दूर करने के प्रति उदासीनता बरते जाने के कारण विवश होकर लोगों को एनएच जाम करने का निर्णय लेना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement