21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा में सुधार लायेंगे, जीवन स्तर ऊपर उठायेंगे

हाजीपुर : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की ओर से राज्य की शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर 15 अक्तूबर को पटना स्थित गांधी मैदान में शिक्षा सुधार संकल्प महासम्मेलन का आयोजन होना है सम्मेलन की सफलता को लेकर काफी दिनों से पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ओर से विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया […]

हाजीपुर : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की ओर से राज्य की शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर 15 अक्तूबर को पटना स्थित गांधी मैदान में शिक्षा सुधार संकल्प महासम्मेलन का आयोजन होना है
सम्मेलन की सफलता को लेकर काफी दिनों से पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ओर से विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को रोड शो का आयोजन किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा रोड शो के दौरान मुख्य रूप से कार्यकर्ताओं के साथ रहे.
जगह-जगह आयोजित नुक्कड़ सभाओं को उन्होंने संबोधित भी किया और लोगों को शिक्षा सुधार संकल्प महासम्मेलन की सफलता के लिए पटना पहुंचने का निमंत्रण भी दिया. छात्र रालोसपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुशवाहा ने बताया कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे पासवान चौक से रोड शो की शुरुआत हुई. उसके बाद रोड शो नगर के राजेंद्र चौक, सिनेमा रोड, अनवरपुर चौक एवं स्टेशन रोड से होकर गुजरा. नगर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित पार्टी कार्यकर्ताओं का जत्था रोड शो करते हुए महुआ के लिए प्रस्थान कर गया.
उसके बाद पातेपुर होते हुए समस्तीपुर पहुंचा. जिलाध्यक्ष ने बताया कि बेगूसराय तक रोड शो का आयोजन करते हुए जाने की योजना बनायी गयी थी.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष कमल प्रसाद सिंह, प्रदेश महासचिव ब्रजेंद्र कुमार पप्पू, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दशई चौधरी, प्रदेश महासचिव नागेश्वर राय, विनोद कुमार सिंह, राजकिशोर सिंह, मंजय कुशवाहा, अरविंद कुमार सिंह, चंदन श्रीवास्तव, विजय कुशवाहा एवं पंकज साह सहित अन्य मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें