हाजीपुर : महुआ थाना क्षेत्र के मोहजम्मा गांव निवासी वकील कुमार चंदन ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर उसके रिश्तेदार के खाते से 72 हजार रुपये की फर्जी निकासी की शिकायत की है. शिकायतकर्ता ने आवेदन में बताया है कि खाता संख्या 504310110004126 से राशि की निकासी अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गयी है. आवेदन में उसने बताया है कि उक्त खाता संख्या उसके बहनोई राजापाकर थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी लालबाबू सिंह के नाम पर है.
बहनोई के घर पर नहीं रहने के कारण सात अक्तूबर को बहन के कहने पर दो बार में उक्त खाते से दस हजार रुपये की निकासी की थी. उसका कहना है कि सात अक्तूबर को महुआ के जवाहर चौक स्थित केनारा बैंक के एटीएम से उसने दो बार में निकासी की थी. साथ ही यह भी बताया कि सात अक्तूबर को पैसे की निकासी करते वक्त किसी ने
पीछे से एटीएम कोड की जानकारी चुपके से प्राप्त कर ली और सात तथा नौ अक्तूबर को फर्जी निकासी कर 72 हजार रुपये झटक लिये. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार से आवेदक ने फर्जी निकासी करने वाले व्यक्ति की पहचान करवा कर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.