23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार के साथ शराब हुई बरामद

लालगंज नगर : प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की रात लालगंज थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनारायनपुर स्थित एक ईंट भट्ठे से एक पिकअप अंग्रेजी शराब बरामद की है. साथ ही दारू लदे दो कारों और ट्रैक्टर को भी पकड़ा और थाने ले आयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश […]

लालगंज नगर : प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की रात लालगंज थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनारायनपुर स्थित एक ईंट भट्ठे से एक पिकअप अंग्रेजी शराब बरामद की है. साथ ही दारू लदे दो कारों और ट्रैक्टर को भी पकड़ा और थाने ले आयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि चिमनी पर दारू उतारा जा रहा है. उसके बाद वह, एसआई रूपेश कुमार सिन्हा, अशोक राय एवं दलबल के साथ दो गाड़ियों से रेड करने चिमनी पर पहुंचे.
पुलिस को देखते ही धंधेबाज बाइक से और कुछ पैदल अंधेरे का लाभ उठाकर खेत के रास्ते भाग निकले, पर वहां शराब लदी खड़ी एक स्टीम कार, एक रेनाल्ट क्विड और एक ट्रैक्टर को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया. उसके बाद चिमनी पर शराब की कुछ पेटियां बरामद हुईं.
सभी बरामद शराब और गाड़ियों को पुलिस थाने ले आयी.
थानाध्यक्ष ने बताया कि कुल रॉयल स्टैग की 151 पेटियां बरामद की गयी है. इस संबंध में चिमनी और ट्रेक्टर मालिक लाल साह तथा अन्य दोनों गाड़ियों के मालिक पर अवैध शराब के धंधे में संलिप्तता का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष में बताया कि क्विड कार का मालिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के दीपक राय है, जबकि स्टीम कर के मालिक के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. इसे जांच के लिए अनुसंधान में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें