बिदुपुर : थाना क्षेत्र की कुतुबपुर पंचायत के मध्य विद्यालय, कुतुबपुर खालसा के निकट स्थित मामू भांजा पीर मजार की घेराबंदी में उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब दो गुटों के लोग आपस में भिड़ गये. एक गुट का कहना है कि पीपल के वृक्ष के नीचे पूजा होती है. इस स्थल को छोड़कर घेराबंदी की जाये, जबकि दूसरे गुट के लोगों का कहना है
कि उक्त स्थल की घेराबंदी हो रही है और जमीन भी इसी की है. इसलिए घेराबंदी की जाये. इस बात को लेकर दोनों गुटों के बीच तनाव गुरुवार को उत्पन्न हो गया. उक्त स्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गये. तनाव की सूचना मिलते ही बीडीओ दुनिया लाल यादव, सीओ संजय कुमार राय, प्रभारी थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने उक्त स्थल पर पहुंच कर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवियों को बुलाकर मामले से अवगत कराया. उसके बाद कुतुबपुर ग्राम कचहरी परिसर में दोनों गुटों के लोगों की बैठक पदाधिकारी के समक्ष की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि मजार स्थित पीर की घेराबंदी की जायेगी, परंतु पीपल वृक्ष जहां पूजा की जाती है,
उसको छोड़कर. शेष पीपल का वृक्ष सरकार की संपत्ति है. उस पर पूजा नहीं होगी. घेराबंदी करने एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से गुरुवार को शांति समिति का गठन किया गया. इस समिति में दोनों गुटों के लोग शामिल किये गये. विद्यालय से सटे मजार की उत्तर दिशा में सड़क किनारे पीपल वृक्ष को छोड़कर घेराबंदी करने का निर्णय लिया गया. हालांकि वरीय पदाधिकारियों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई करने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ. इस दौरान स्थानीय मुखिया अनुराधा देवी, समाजसेवी मोहन साह, विजय साह, सत्यानंद भगत सहित काफी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे.