हाजीपुर : जिला प्रशासन की ओर से अवैध बालू भंडारण कर रखने वाले व्यवसायियों पर अंकुश लगाने एवं उन पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया है. बुधवार को जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में इसे लेकर प्रमुख पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी.बैठक जिलाधिकारी रचना पाटील की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में उपविकास आयुक्त, जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और अंचलाधिकारियों की मौजूदगी रही. बुधवार की बैठक अवैध खनन, ओवरलोडिंग और गैर-कानूनी तरीके से ईंट भट्टा संचालन की समीक्षा को लेकर बुलायी गयी थी. अनुमंडल पदाधिकारियों और अंचलाधिकारियों को उक्त आदेश देते हुए डीएम ने कहा कि उन्हें सूचना मिल रही है
कि जिले में कुछ ईंट भट्टा के संचालक ऐसे भी हैं, जिन्होंने बिना पर्यावरण क्लियरेंस प्रमाण पत्र लिए ही ईंट भट्टा का संचालन किया और कर रहे हैं.ऐसे संचालकों पर कड़ी कार्रवायी करते हुए उनके भट्टा पर रखे हुए ईंटों को जब्त किया जाये. थोक बालू विक्रेताओं को अपने पास ई-चालान की प्रति रखनी होगी.साथ ही अन्य जरूरी कागजात भी उन्हें दिखाने होंगे. ऐसा नहीं होने की स्थिति में उन पर भी कड़ी कार्रवाई करते हुए भंडारण किये गये बालू को जब्त किया जायेगा.