बिदुपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिदुपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो महादलित टोला में समर्पित सेनेटरी पार्क के एक मॉडल शौचालय से पुलिस ने छापेमारी कर 22 पाउच और कोल्ड ड्रिंक के बोतल में रखे देशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि बिदुपुर वार्ड नंबर-दो के सेनेटरी पार्क के एक शौचालय में रखकर अवैध देशी शराब बेचा जा रहा है. अवर निरीक्षक भोला सिंह और विजय पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच किये,
तो पाया कि एक प्लास्टिक के डब्बे में रखे 22 पाउच एवं कोल्ड ड्रिंक के बोतल में रखा देशी शराब बरामद किया है. शराब बरामदगी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. विदित हो कि सीएम द्वारा गत सात निश्चय योजना के तहत चार फरवरी 2017 को बिदुपुर पंचायत के वार्ड संख्या-दो महादलित टोला को खुले में शौचमुक्त करने को लेकर ओडीएफ घोषित किया गया था. इस दौरान महादलित टोला में सेनेटरी पार्क (जिसमें शौचालय के सभी नमूने) बनाकर वार्ड के लोगों को सौगात दी गयी थी
और मुख्यमंत्री खुद उद्घाटन किये थे. इस दौरान उपस्थित सभी प्रशासनिक पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं महादलित टोले के लोग सात निश्चय के तहत नशा मुक्त करने आदि की कसमें खाई थी. महादलित टोला में घर-घर शौचालय का निर्माण भी कराया गया था. इसी क्रम में मॉडल के तौर पर महादलित टोला में सेनेटरी पार्क का निर्माण जिला प्रशासन द्वारा कराया गया था, जिसमें मॉडल शौचालय का निर्माण कराया गया था.