हाजीपुर : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से पवित्र स्नान को नगर के घाटों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के मकसद से मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी रचना पाटील की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.
Advertisement
सुरक्षा को लेकर पदाधिकारियों को दिये निर्देश
हाजीपुर : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से पवित्र स्नान को नगर के घाटों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के मकसद से मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी रचना पाटील की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सुविधाओं को बहाल करने एवं […]
बैठक में सुविधाओं को बहाल करने एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा का इंतजाम करने की जिम्मेदारी विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को सौंपी गयी. मालूम हो कि इस वर्ष तीन नवंबर को मध्याह्न 12.58 मिनट पर प्रारंभ होगा और चार नवंबर को 11.24 मिनट तक शुभ मुर्हुत कायम रहेगा. इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है.
नगर के कौशल्या घाट, सीढ़ी घाट, क्लब घाट, पुल घाट, कदम घाट, चित्रगुप्त घाट एवं बालादास घाट पर पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालु पहुंचते है. गंडक नदी के विभिन्न घाटों पर सुविधाओं की बहाली एवं सुरक्षा इंतजाम करने की जिम्मेदारी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता बाढ़ एवं जल निस्सरण प्रमंडल लालगंज, जिला नजारत उप समाहर्ता, पुलिस अधीक्षक एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को सौंपी गयी.
सुविधाओं एवं सुरक्षा से संबंधित कार्य को 24 अक्तूबर तक पूरा कर लिये जाने के निर्देश पदाधिकारियों को दिये गये है. उक्त निर्देश के तहत खतरनाक जल स्तर को लाल झंडा लगाकर चिह्नित करने एवं सुरक्षा के लिहाज से घाटों पर बैरिकेडिंग करने की बात बैठक के दौरान कही गयी है. घाटों पर सफाई की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी विशेष रूप से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपी गयी है. उधर कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को अस्थायी चापाकलों को लगाने के लिए स्थान चयनित कर उसकी सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है, साथ ही वाटर टैंक की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया है. दो वाटर टैंक की व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी को भी सौंपी गयी है.
शौचालयों व चेंजिंग रूम की भी होगी व्यवस्था
नगर के प्रमुख घाटों पर अस्थायी शौचालयों एवं चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी की जायेगी. महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग अस्थायी शौचालयों के निर्माण की बात कही गयी है. जढुआ मार्ग सहित अन्य मार्गों पर भी अस्थायी शौचालय बनाये जायेंगे. उधर नगर पंचायत महनार, महुआ एवं लालगंज से चलंत शौचालय की व्यवस्था कर कोनहारा घाट पर लगाने का निर्देश दिया गया है. मिलावटी खाद्यान्नों की जांच करने की जिम्मेदारी सिविल सर्जन को सौंपी गयी है.
घाटों के समीप लगने वाले मेलों में चिकित्सा कैंपों व एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी. चिकित्सा शिविरों में चिकित्सकों के बैठने की उत्तम व्यवस्था की जायेगी. आपात स्थितियों से निबटने के लिए शिविरों में जरूरी दवाइयां भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होगी. वाटर एंबुलेंस के लिए अलग से चिकित्सा दल का गठन किया जायेगा.
घाटों पर पेट्रोलिंग के लिए नाव की व्यवस्था, बैनर, वीडियोग्राफर के साथ-साथ लाइफ जैकेट के साथ गोताखोर भी तैनात रहेंगे. एसडीआरएफ की टीम की ओर से निरंतर निगरानी होती रहेगी. इसके अलावा विद्युत, सड़कों अतिक्रमण मुक्त रखने, विधि व्यवस्था एवं यातायात का बेहतर इंतजाम करने, मेला कैंप में ध्वनि विस्तारक यंत्र व अस्थायी दूरभाष का इंतजाम करने की जिम्मेदारी भी पदाधिकारियों को सौंपी गयी.
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत भी लगेगा स्टॉल
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने खोये एवं पाये गये व्यक्तियों की सूचना के लिए महिला हेल्पलाइन के साथ-साथ चाइल्ड लाइन के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया. साथ ही यह भी कहा कि पूर्व के वर्षों से बड़ा स्टॉल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लगाया जायेगा.
उक्त निर्देश का अनुपालन करने की जिम्मेदारी सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, समन्वयक महिला हेल्पलाइन एवं जिला नजारत उप समाहर्ता को सौंपी गयी है. जिला नजारत उप समाहर्ता को मेला कैंप के साथ-साथ अन्य कैंपों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. 24 अक्तूबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा की जायेगी. उक्त बैठक में लालगंज के बीडीओ एवं सीओ को बसंता जहानाबाद घाट से संबंधित तैयारियों के प्रतिवेदन के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिये गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement