29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई बढ़ी,मानदेय नहीं बढ़ा

हाजीपुर : राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइयों फ्रंट के तत्वावधान में जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत रसोइये ने मंगलवार को बाजार समिति परिसर के समीप से अपनी मांगों को लेकर रैली निकाल कर किया प्रदर्शन. संगठन के संस्थापक सह राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल के नेतृत्व में आंदोलन संचालित हुआ. हाथों में विभिन्न प्रकार के […]

हाजीपुर : राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइयों फ्रंट के तत्वावधान में जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत रसोइये ने मंगलवार को बाजार समिति परिसर के समीप से अपनी मांगों को लेकर रैली निकाल कर किया प्रदर्शन. संगठन के संस्थापक सह राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल के नेतृत्व में आंदोलन संचालित हुआ. हाथों में विभिन्न प्रकार के बर्तनों को लेकर रसोइये रैली में शामिल हुए.

रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा और कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर सभा में तब्दील हुआ. सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण रसोइये की हालत बदतर होती जा रही है. महंगाई बढ़ती जा रही है और इनका मानदेय काफी कम है. उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में रसोइये का काम कर पाना काफी कठिन है. सरकार की ओर से बार-बार मानदेय बढ़ोतरी की घोषणा के बावजूद इनका मानदेय नहीं बढ़ाया जा सका.
केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की नीतीश सरकार से उन्होंने अपील की है कि रसोइये की स्थिति को गंभीरतापूर्वक लिया जाये और उनके मानदेय में वृद्धि की जाये. संगठन के प्रभारी राजू राणा एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि रसोइयों को भी गरिमा के साथ जीवन जीने का संवैधानिक अधिकार प्राप्त है. रसोइये का मानदेय दस हजार रुपये प्रतिमाह करने की मांग की गयी.
साथ ही यह भी जानकारी दी गयी कि छह,सात एवं आठ अक्तूबर 2017 को गर्दनीबाग पटना में एवं छह,सात एवं आठ नवंबर 2017 को जंतर-मंतर नयी दिल्ली में महाधरना का आयोजन कर मांगों के प्रति आवाज बुलंद की जायेगी. इस संबंध में संगठन की ओर से जिलाधिकारी के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.
उधर जिलाधिकारी को भी संगठन की ओर से आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंप कर रसोइये की स्थिति में सुधार लाने का प्रयास करने का अनुरोध किया गया. उन मांगों में एमडीएम योजना को ठेका पद्धति से मुक्त करने, बकाये मानदेय का तत्काल भुगतान करने, प्रत्येक माह की सात तारीख को उनके खातों पर ऑनलाइन भुगतान करने सहित अन्य मांगे शामिल है. इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष कंचन कुंवर, प्रदेश महासचिव सीताराम चौधरी, नरेश पासवान, संजय कुमार, राजेंद्र यादव, रेखा देवी, निर्मला देवी, पूजा देवी एवं मनोज कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें