30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम. रहिमापुर पंचायत हुई खुले में शौच से मुक्त

बिदुपुर : प्रखंड के रहिमापुर स्थित निजी स्कूल के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित कर पंचायत को विधिवत खुले में शौचमुक्त करने की घोषणा की गयी. मौके पर परिसर को रंगोली बैलून सजाया गया. इस दौरान ग्रामीण द्वारा सड़कों पर चूना और गेरू से धारिया बनाकर बेहतरीन सजावट की गई. लोगों को संबोधित करते हुए […]

बिदुपुर : प्रखंड के रहिमापुर स्थित निजी स्कूल के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित कर पंचायत को विधिवत खुले में शौचमुक्त करने की घोषणा की गयी. मौके पर परिसर को रंगोली बैलून सजाया गया. इस दौरान ग्रामीण द्वारा सड़कों पर चूना और गेरू से धारिया बनाकर बेहतरीन सजावट की गई. लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी रचना पाटील ने कहा कि दो अक्तूबर तक पूरे प्रखंड को ओडीएफ घोषित करने का संकल्प लिया गया था.

किसी कारणवश यह हो न सका, लेकिन रहिमापुर के लोगों ने बाजी मार ली और अपने उत्साह परिश्रम और पुरुषार्थ से संकल्प को पूरा किया है. इसके लिए यहां के मुखिया, पूर्व मुखिया, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका ही नहीं, बल्कि हर पुरुष और नारी, युवक-युवतियां, किशोर और किशोरी बधाई के पात्र हैं. जिला प्रशासन की ओर से यहां के ग्रामवासियों को साधुवाद दिया जाता है. डीएम ने कहा कि ओडीएफ घोषित होना पर्याप्त नहीं है, उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर शीघ्र ही एक प्रतियोगिता आयोजित की जाने वाली है,
जिसमें बेहतर काम करने वाले बीडीओ, सीएलटी कर्मी आंगनबाड़ी सेविका आदि को जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा और मेरा विश्वास है कि बिदुपुर प्रखंड पुरस्कार जीतेगा. मार्च 2018 तक पूरे जिले को खुले में शौच से मुक्त कर दिया जाएगा. मौके पर डीएम ने रहिमापुर के अलावे कंचनपुर, रजासन, नावानगर, अमेर और कठौलीया पंचायत को
ओडीएफ होने की घोषणा की डीएम ने रहिमापुर के दर्जनों नवनिर्मित शौचालयों का निरीक्षण किया. कार्यक्रम में डीडीसी सर्व
नारायण यादव, बीडीओ दुनिया लाल यादव, पीओ महेश भगत,
मुखिया पूजा कुमारी, पूर्व मुखिया नागेंद्र प्रसाद सिंह, काली राय, त्रिलोकी नाथ राय, सीएलटी कर्मी रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें