चेहराकलां : प्रखंड क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बखरीदोआ के चिकित्सक के अभाव में बंद आउटडोर चिकित्सा को पुनः शुरू कराने के लिए ग्रामीणों ने जम कर हंगामे किये. उल्लेखनीय है कि अतिरिक्त पीएचसी में आउटडोर चिकित्सा व्यवस्था शुरू होने के महज कुछ दिनों ही बाद कार्यरत चिकित्सक की अनयंत्र प्रतिनियुक्ति किये जाने के कारण बंद हो गयी. फलस्वरूप आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने वैशाली सिविल सर्जन डॉ इन्द्रदेव रंजन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
लोगों ने कहा कि साजिश के तहत चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति अनयंत्र कर उक्त अस्पताल की. चिकित्सा व्यवस्था बंद कर दी गयी है. अविलम्ब पुनः चिकित्सा व्यवस्था शुरू नहीं किये जाने पर लोगों ने चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी है. विरोध प्रदर्शन करने वालों में अनिल राय, अखिलेश सहनी, वैद्यनाथ सिंह, मनोज राय, राकेश कुमार, निर्मला देवी, पूनम कुमारी, राधा देवी, मिना देवी सहित अन्य लोग शामिल हैं.