29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों में झड़प से तनाव

हाजीपुर : नगर के मड़ई रोड में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब पूजा पंडाल में सो रहे एक व्यक्ति की कुछ असामाजिक तत्वों ने जम कर पिटाई कर दी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मड़ई रोड के समीप आवाजाही ठप कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. घटना की सूचना […]

हाजीपुर : नगर के मड़ई रोड में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब पूजा पंडाल में सो रहे एक व्यक्ति की कुछ असामाजिक तत्वों ने जम कर पिटाई कर दी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मड़ई रोड के समीप आवाजाही ठप कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ, एसडीपीओ एवं दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
घटनास्थल पर एसडीओ रवींद्र कुमार कुछ लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास करने लगे. एसडीओ ने दोषियों की जल्द-से-जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए लोगों से जाम हटा लेने की अपील की. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को सलटाने का एसडीओ समेत अन्य अधिकारी प्रयास कर ही रहे थे कि इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस प्रशासन पर ही हमला बोल दिया. प्रशासन पर हमला होते देख दूसरे पक्ष के लोगों ने भी हमला बोल दिया. दोनों तरफ से रोड़ेबाजी शुरू हो गयी.
मामला इतना गंभीर हो गया कि पुलिस के कई जवान चल रही रोड़ेबाजी से बचने के लिए इधर-उधर छिपते नजर आये. इधर घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया. मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन थानों की पुलिस वहां कैंप कर रही है.
क्या है मामला : नगर के मड़ई रोड स्थित पर जय माता दी दुर्गा पूजा समिति में पंडाल में रविवार की अहले सुबह सो रहे एक व्यक्ति की कुछ असामाजिक तत्वों ने जम कर पिटाई कर दी. व्यक्ति द्वारा हल्ला-गुल्ला की आवाज सुन आसपास के लोग जुट गये. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया.
घायल 35 वर्षीय धीरज कुमार नगर थाना क्षेत्र के मड़ई रोड़ निवासी उपेंद्र सिंह का पुत्र है. घायल धीरज कुमार ने बताया कि पूजा पंडाल समिति में सो रहा था. रविवार की अहले सुबह 20 से 30 की संख्या में आये लोगों ने बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया. मेरी अावाज सुन आस-पास के लोग दौड़े. लोगों को आता देख सभी फरार हो गये. इस संबंध में घायल के बयान पर नगर थाने में दो नामजद सहित 10 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.
इलाके में हुआ फ्लैग मार्च : दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने अपनी चौकसी बढ़ा दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च किया गया.
शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. तीन थानों की पुलिस एवं सैकड़ों पुलिस बल के साथ आला अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें