Advertisement
दशहरे की रात किराना व्यवसायी के घर में डाका
पटेढ़ी बेलसर. दशहरे की रात शनिवार को बेलसर बाजार के एक किराना व्यवसायी के घर डकैतों ने धावा बोलकर जमकर लूटपाट की. हथियारों से लैस सात-आठ की संख्या में पहुंचे डकैतों ने परशुराम साह और उनके परिजनों को बंधक बनाकर एक कोठरी में बंद कर दिया इसके बाद घर के सभी कमरों की तलाशी करते […]
पटेढ़ी बेलसर. दशहरे की रात शनिवार को बेलसर बाजार के एक किराना व्यवसायी के घर डकैतों ने धावा बोलकर जमकर लूटपाट की. हथियारों से लैस सात-आठ की संख्या में पहुंचे डकैतों ने परशुराम साह और उनके परिजनों को बंधक बनाकर एक कोठरी में बंद कर दिया
इसके बाद घर के सभी कमरों की तलाशी करते हुए दो अलमारियों में रखे लगभग तीन लाख के जेवरात और बाइक की डिक्की से एक लाख 24 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद सभी डकैत कार से वहां से निकल भागे. इस संबंध में व्यवसायी के बयान पर बेलसर ओपी में अज्ञात सात-आठ डकैतों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार व्यवसायी ने बताया कि शनिवार की रात 9.30 बजे वह बेलसर बाजार स्थित विशाल किराना स्टोर बंद कर बाइक से घर के लिए निकला था. दुकान के अन्य स्टाफ मेला देखने के लिए बाजार चले गये. वह जैसे ही अपने घर के गेट पर पहुंचा कि पहले से घात लगाये डकैतों ने पिस्तौल के बल पर उसे अपने कब्जे में ले लिया. उसकी बाइक की डिक्की में रखे एक लाख 24 हजार रुपये निकाल लिये. छह डकैतों की उम्र लगभग 25-26 वर्षों की थी, जबकि दो की उम्र लगभग 40-42 की थी.
दो डकैतों ने अपना चेहरा नकाब से ढक रखा था. गोली मारने की बात कहते हुए उसे धमकाया और उसकी बच्ची रिपसी कुमारी से मेन गेट का ताला खुलवाया. इसके बाद पत्नी तथा तीनों बच्चों समेत उसे एक कोठरी में बंद कर दिया. घर में जल रही लाइट को ऑफ कर दो अलमारियों को तोड़कर उसमें रखे गये लगभग तीन लाख के सोने के जेवरात ले गये. इस संबंध में ओपी अध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि व्यवसायी के बयान पर घटना की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रारंभिक जांच में घटना में स्थानीय दो लोगों की संलिप्तता उजागर हुई है, जो पहचान छिपाने के लिए घटना के समय नकाब पहने हुए थे. पुलिस अपराधियों को दबोचने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement