28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महा अष्टमी को पूजा पंडालों में आस्था की बही बयार

आस्था. शहर से लेकर गांव तक अद्भुत छटा बिखेर रहे भव्य पंडाल, रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया शहर शाम से शहर में उमड़ी भीड़, गुलजार हुआ मेला हाजीपुर : माता रानी का सजा दरबार और दर्शन-पूजन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़. शहर के पूजा पंडालों में गुरुवार को महाअष्टमी पूजन का यह दृश्य श्रद्धा और […]

आस्था. शहर से लेकर गांव तक अद्भुत छटा बिखेर रहे भव्य पंडाल, रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया शहर

शाम से शहर में उमड़ी भीड़, गुलजार हुआ मेला
हाजीपुर : माता रानी का सजा दरबार और दर्शन-पूजन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़. शहर के पूजा पंडालों में गुरुवार को महाअष्टमी पूजन का यह दृश्य श्रद्धा और भक्ति की अनुपम छटा बिखेर रहा था. मां दुर्गे के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. रंगीन बल्बों से सजे पूजा पंडालों में देवी माता के मंत्र, शंख ध्वनि और घंटियों की आवाज गूंज रही थी. मइया के गीत और जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ था. महासप्तमी, बुधवार से शुरू हुए चार दिवसीय दशहरा मेले के दूसरे दिन गुरुवार को शहर में काफी भीड़ देखी गयी.
देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों में बनी रही. दर्शन-पूजन और मेला घूमने के बाद श्रद्धालुओं ने लजीज व्यंजनों का भी जायका लिया. शहर में लगायी गयी फास्ट फूड, चाट-पकौड़े, विभिन्न प्रकार की मिठाइयों और आइसक्रीम की दुकानों पर महिलाओं और बच्चों की कतार देखी गयी.
मां के आठवें रूप महागौरी की हुई पूजा : शहर के कोनहारा घाट स्थित बड़ी दुर्गा पूजा समिति, एम चौक स्थित छोटी दुर्गा पूजा समिति, राजेन्द्र चौक स्थित जन जागरण दुर्गा पूजा समिति, डाकबंगला रोड स्थित मां तारा पूजा समिति, नखास चौक, रामजीवन चौक, चौहट्टा, जढुआ बाजार, पासवान चौक, स्टेशन चौक, अंजानपीर चौक, गांधी चौक समेत अन्य पूजा पंडालों में नवरात्र के आठवें दिन गुरुवार को महाअष्टमी पूजन हुआ. विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा के आठवें रूप महागौरी की पूजा की गयी. शहर के सिनेमा रोड स्थित शारदीय दुर्गा पूजा समिति, बंगाली अखाड़ा के पूजा पंडाल में सुबह 9.29 बजे से 7.30 बजे रात तक महाअष्टमी पूजा एवं रात्रि 7.06 बजे से 7.54 तक महासंधि पूजा हुई. इस अवसर पर महाभोग का कार्यक्रम हुआ. कोनहारा घाट स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर में भव्य आरती का कार्यक्रम हुआ. कई पूजा पंडालों में महाभंडारा का भी आयोजन हुआ. सुबह से ही नगर के राजेंद्र चौक, गांधी चौक, अनवरपुर चौक, स्टेशन चौक पर फल, फूल माला समेत पूजन सामग्री की दुकानों पर खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ लगी रही.
दशहरा मेला देखने और मां के दर्शन व पूजा-अर्चना को लेकर जिले के वैशाली, लालगंज, हरौली, गदाई सराय, चंद्रालय, बि समेत विभिन्न प्रखंडों से लोगों का आना शुरू हो गया. लोगों ने देर रात तक मां के दर्शन व पूजा-अर्चना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें