21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झंडा काट गिराये जाने पर भड़के ग्रामीण

हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर वाहनों की लगी रहीं लंबी कतारें हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के श्री रामपुर चौक पर धार्मिक झंडे को मंगलवार की देर रात चुपके से काटकर गिराये जाने की जानकारी स्थानीय लोगों को मिलने के बाद,लोग आक्रोशित हो उठे और अहले सुबह हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर स्थित श्रीरामपुर चौक को जाम कर […]

हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर वाहनों की लगी रहीं लंबी कतारें

हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के श्री रामपुर चौक पर धार्मिक झंडे को मंगलवार की देर रात चुपके से काटकर गिराये जाने की जानकारी स्थानीय लोगों को मिलने के बाद,लोग आक्रोशित हो उठे और अहले सुबह हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर स्थित श्रीरामपुर चौक को जाम कर वहां टायर जलाकर आगजनी भी की. आक्रोशित लोगों का कहना था कि जिस किसी ने भी यह शरारत की है,वह असामाजिक तत्व ही होगा.अच्छे सोंच वाले लोग ऐसा काम कर हीं नहीं सकते.
सदर थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार समुदाय विशेष के झंडे को काट कर गिराये जाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो उठी और संबंधित स्थान पर पहुंच कर मामले की जानकारी स्थानीय लोगों से ली.उसके बाद पुलिस ने सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को काफी समझाया-बुझाया.तब जाकर लोग शांत हुए और उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रारंभ हो सकी.
सड़क जाम के बाद वाहनों की लंबी कतारें उक्त मार्ग पर लग गयी. करीब दो घंटे तक वाहन चालक जाम हटने का इंतजार करते रहे. सड़क जाम के दौरान वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. इस दौरान सड़क पर आक्रोशित लोगों द्वारा टायर जला कर आगजनी भी की गयी.करीब दो घंटे बाद लोग शांत हुए और सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें