पटेढ़ी बेलसर : उत्पाद विभाग की टीम ने विदेशी शराब पकड़ी है. बेलसर ओपी क्षेत्र के बीबीपुर शेरा टोला के एक मुर्गी फार्म से मंगलवार की सुबह उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. बीबीपुर गांव निवासी महेंद्र सिंह के मुर्गी फार्म में उत्पाद विभाग के छापामार दस्ता ने अचानक धावा बोल दिया. इस दौरान चार सौ से ऊपर विदेशी शराब के कार्टन की बरामदगी हुई. लाखों रुपये के विदेशी शराब को छुपा कर इस मुर्गी फार्म में रखा गया था.
वहीं छापेमारी की भनक मिलते ही एक शराब कारोबारी भागने में सफल रहा. उत्पाद विभाग ने इस छापेमारी में स्थानीय पुलिस की मदद नहीं ली. इतनी बड़ी मात्रा में शराब कैसे पहुंचा, ये भी सवाल के घेरे में है. वहीं बेलसर पुलिस से इस छापेमारी के बारे में पूछा गया तो कोई जवाब नहीं मिला.बरामद सभी विदेशी शराब को उत्पाद विभाग ने तीन पिकअप पर लाद कर अपने साथ लेते गई. उत्पाद विभाग के एक आलाधिकारी ने फोन पर बताया कि सभी बरामद विदेशी शराब हरियाणा के बने हुए है. इस मामले में जिनके मुर्गी फार्म से यह शराब बरामद हुई है.