13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंटेनर में रखी 175 कार्टन शराब बरामद

हाजीपुर : गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के दीवानटोक गांव में मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक कंटेनर में छुपा कर लायी गयी 175 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. हालांकि पुलिस को देख कंटेनर का चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार गंगाब्रिज थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि दीवानटोक गांव में […]

हाजीपुर : गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के दीवानटोक गांव में मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक कंटेनर में छुपा कर लायी गयी 175 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. हालांकि पुलिस को देख कंटेनर का चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार गंगाब्रिज थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि दीवानटोक गांव में शराब की एक बड़ी खेप उतारी जा रही है.

सूचना मिलते ही पुलिस ने पहले इसकी रेकी की. सूचना की खबर पक्की होते ही थानाध्यक्ष शहनवाज खां दल बल के साथ दीवानटोक गांव पहुंचे. पुलिस की गाड़ी को कंटेनर का चालक दूर से ही देखकर सड़क पर गाड़ी छोड़ फरार हो गया. पुलिस ने जब कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें 175 कार्टन विदेशी शराब पायी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद की गयी शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है. गाड़ी के नंबर प्लेट पर राजस्थान का नंबर अंकित था. पुलिस ने शराब समेत उक्त कंटेनर को जब्त कर थाने ले आयी.

शराब से भरी बोलेरो जब्त : भगवानपुर. थाना क्षेत्र के चकाकु गांव में भगवानपुर पुलिस ने भाग रहे 39 कार्टन शराब से भरी बोलेरो को पकड़ लिया. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि एनएच-77 पर पुलिस की गश्ती गाड़ी गोढ़ीया पुल की ओर से आगे निकली थी कि शराब के कार्टन से भरी बोलरो काफी तेज गति से चकाकु गांव की ओर भागना शुरू कर दिया, जिसे भगवानपुर पुलिस खदेड़कर पकड़ लिया. लेकिन चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें