हाजीपुर/सराय : मरीचा गांव में सोमवार की देर शाम उस समय अफरातफरी मच गयी, जब आर्मी से रिटायर्ड एक डॉक्टर को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना मझौली मोहम्मदपुर गांव निवासी डॉ. दिलीप साह (60) के साथ उस समय हुई, जब वे मरीचा गांव स्थित अपने क्लिनिक में बैठे हुए थे. दो बाइकों पर सवार […]
हाजीपुर/सराय : मरीचा गांव में सोमवार की देर शाम उस समय अफरातफरी मच गयी, जब आर्मी से रिटायर्ड एक डॉक्टर को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना मझौली मोहम्मदपुर गांव निवासी डॉ. दिलीप साह (60) के साथ उस समय हुई, जब वे मरीचा गांव स्थित अपने क्लिनिक में बैठे हुए थे. दो बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. गोली मारने के बाद सभी अपराधी लालगंज की ओर भाग निकले.
गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग वहां जुट गये और घायल डॉक्टर को इलाज के लिए आनन-फानन में यहां सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद डॉ दिलीप साह मरीचा गांव में विकास मेडिकल नामक क्लिनिक खोलकर गांव और आसपास के मरीजों का इलाज किया करते हैं. उनके पुत्र विकास कुमार ने इसी क्लिनिक में दवा की दुकान खोल रखी है. पिता-पुत्र दोनों दुकान में बैठे हुए थे. एक मरीज दुकान में दवा ले रहा था. इसी दौरान अचानक दो बाइकों पर सवार छह अपराधी वहां आ धमके. दो अपराधी क्लिनिक के अंदर चले गये और दवा दुकान के काउंटर से रुपये लूटने का प्रयास करने लगे.
इस दौरान अपराधियों ने दवा खरीद रहे मरीज के एक परिजन को धक्का देकर वहां से भगा दिया. अपराधियों की मंशा भाप विकास दुकान में ही छिप गया. डॉ दिलीप कुमार अपराधियों को ललकारते हुए विरोध करने लगे. इसी क्रम में एक अपराधी ने गोली चला दी. अपराधियों ने दो गोलियां चलायीं. एक गोली डॉक्टर के दाहिने जांघ में लगी और वह लहुलूहान होकर मौके पर गिर गये. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग वहां जुट गये. लोगों को जुटते देख सभी अपराधी लालगंज की ओर भाग निकले. इसके बाद परिजन घायल डॉक्टर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे.
इधर सरेशाम एक डॉक्टर को गोली मारने और क्लिनिक में लूटपाट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. सराय थानाध्यक्ष रमण कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस डॉक्टर के पुत्र विकास से अपराधियों की हुलिया के संबंध में पूछताछ की. पुलिस क्लिनिक के आसपास के लोगों से भी इस संबंध में विस्तृत जानकारी ली.
क्या कहते है ंअिधकारी
सराय थाना क्षेत्र के मरीचा गांव स्थित एक क्लिनिक में मरीज को देख रहे आर्मी से रिटायर्ड एक डॉक्टर को गोली मारने की सूचना मिली है. सराय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. डॉक्टर को जांघ में गोली लगी है. सदर अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस अपराधियों को धर दबोचने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है.
अजय कुमार, एसडीपीओ, सदर(हाजीपुर)