31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैंकर की ठोकर से बाइक सवार की मौत

सोनपुर : थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 पर बरबट्टा गांव के निकट स्थित ममता लाइन होटल के निकट सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरे को घायल अवस्था में बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार […]

सोनपुर : थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 पर बरबट्टा गांव के निकट स्थित ममता लाइन होटल के निकट सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरे को घायल अवस्था में बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को थाना क्षेत्र के सबलपुर दियारा नेवल टोला निवासी नागेंद्र राय के पुत्र राजीव कुमार एवं भगीना मोटरसाइकिल से किसी काम से एनएच 19 ममता लाइन होटल के पास से गुजर रहे थे कि तेज रफ्तार से आ रहे टैंकर ने ठोकर मार दी.

ठोकर लगते ही 22 वर्षीय राजीव कुमार की मौत घटनास्थल ही हो गयी. जबकि जीतु कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया तथा घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. घटना के कारण लगभग आधा घंटे तक छपरा-हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा घायल जीतु कुमार को पीएमसीएच भेजा गया. टैंकर को जब्त कर लिया गया है तथा चालक भागने में सफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें