27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब की छह भट्ठियां ध्वस्त सफलता. शराब बनाने में उपयोग होने वाले 12 ड्रम जब्त

हाजीपुर : अवैध शराब के धंधेबाजों द्वारा दुर्गापूजा व मुहर्रम के अवसर पर ऊंची कीमत पर शराब बेचकर मुनाफा कमाने की मंशा पर उस समय पानी फिर गया, जब गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के तेरसिया-सबलपुर दियारे में छापेमारी कर देशी शराब की छह भट्ठियों को ध्वस्‍त कर दिया. इस दौरान […]

हाजीपुर : अवैध शराब के धंधेबाजों द्वारा दुर्गापूजा व मुहर्रम के अवसर पर ऊंची कीमत पर शराब बेचकर मुनाफा कमाने की मंशा पर उस समय पानी फिर गया, जब गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के तेरसिया-सबलपुर दियारे में छापेमारी कर देशी शराब की छह भट्ठियों को ध्वस्‍त कर दिया. इस दौरान छापेमार दल ने एक दर्जन ड्रम में रखा एक हजार किलो महुआ जावा बरामद किया.

बरामद महुआ जावा को पुलिस ने मौके पर बहाकर नष्ट कर दिया. पुलिस द्वारा यह कार्रवाई दुर्गापूजा और मुहर्रम के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से की गयी है. दियारा क्षेत्र में पुलिस की छापेमारी से धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार एसपी राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि गंगाब्रिज थाना क्षेत्र में तेरसिया-सबलपुर दियारे में देशी शराब बनायी जा रही है. एसपी के निदेश पर थानाध्यक्ष शहनबाज खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

टीम में अवर निरीक्षक अशोक राम, रवींद्र सिंह, उमाशंकर सिंह व सशस्त्र बल को शामिल किया गया. दोपहर में टीम गंडक नदी के किनारे सबलपुर दियारा क्षेत्र में पहुंच छापेमारी व तलाशी अभियान शुरू किया. केलवानी और अमरूद के बागान की आड़ में शराब बनाने की स्थापित भट्ठियों और अन्य उपकरण देख छापेमार दल भी स्तब्ध रह गया. लगभग तीन घंटे तक चले तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने छह भट्ठियों को ध्वस्त कर आसपास रखे गये महुआ जावा को बहा दिया.

नदी के रास्ते पटना के कई ठिकानों पर पहुंचायी जाती थी देशी शराब : पुलिस द्वारा नदी किनारे दियारा क्षेत्र में छापेमारी और जांच-पड़ताल से इस बात का खुलासा हुआ कि दियारा क्षेत्र में तैयार देशी शराब की डिमांड पटना और उसके आसपास के क्षेत्रों में अधिक है. यहां तैयार शराब को धंधेबाज नदी के रास्ते राजधानी के विभिन्न ठिकानों तक पहुंचाया करते थे.
पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि इस धंधे में कई तरह के लोग संलिप्त थे. दियारा में शराब बनाने का गिरोह एक अलग है, जो भट्ठियों में शराब बनाया करता था. दूसरा गिरोह कुरियर का काम करता था. उसकी जिम्मेदारी नदी के रास्ते नाव से तैयार माल को पटना के किसी चिह्नित घाट तक पहुंचा देना था. तीसरा गिरोह वहां से रात के अंधेरे में छोटे-छोटे वाहनों से प्लास्टिक के गैलन में रखी शराब को ठिकाने तक पहुंचाया करता था.धंधेबाज द्वारा शराब बनाने से लेकर ठिकानों तक पहुंचाने में संलिप्त लोगों को एक निश्चित मजदूरी भुगतान किया जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें