27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

94 सालों से बन रही एक ही आकार की मूर्ति

एम चौक पर चल रही छोटी दुर्गापूजा की तैयारी हाजीपुर : शहर के मस्जिद चौक पर दुर्गा पूजा की परंपरा काफी पुरानी है. यहां की पूजा संस्था छोटी दुर्गा पूजा समिति के नाम से जानी जाती है. नगर के कोनहारा घाट स्थित बड़ी दुर्गा पूजा समिति के बाद यह दूसरा पूजा स्थल है, जहां सबसे […]

एम चौक पर चल रही छोटी दुर्गापूजा की तैयारी

हाजीपुर : शहर के मस्जिद चौक पर दुर्गा पूजा की परंपरा काफी पुरानी है. यहां की पूजा संस्था छोटी दुर्गा पूजा समिति के नाम से जानी जाती है. नगर के कोनहारा घाट स्थित बड़ी दुर्गा पूजा समिति के बाद यह दूसरा पूजा स्थल है, जहां सबसे पहले पूजा की शुरुआत हुई. स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्ष 1923 में पूजा समिति की स्थापना हुई, तब से यहां अनवरत दुर्गा जी की प्रतिमा बनती आ रही है. विधि-विधान व नियम-निष्ठा के साथ यहां देवी मां की पूजा-अर्चना की जाती है. महावीर मंदिर बनने के बाद लोग इस चौक को महावीर चौक के नाम से भी जानते हैं.
एक ही आकार की बनती है प्रतिमा : एम चौक स्थित छोटी दुर्गा पूजा समिति की एक खासियत है कि यहां 1923 से आज तक एक ही आकार-प्रकार की प्रतिमा का निर्माण होता है. यहां दो मंजिली प्रतिमा बनायी जाती है. प्रथम तल पर मां दुर्गा और उनके इर्द-गिर्द अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां होती हैं. ऊपरी तल्ले पर भगवान शंकर और अन्य देवता विराजमान होते हैं.
शहर के नखास चौक के मूर्तिकार रघुनाथ पंडित इन प्रतिमाओं के निर्माण में लगे हैं. एक ही स्वरूप में हर साल मूर्तियों का निर्माण होता है. इसमें कभी कोई बदलाव नहीं किया जाता. पूर्व में यहां पूजा के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होता था, जिसमें भारत के प्रसिद्ध कलाकार आया करते थे. बदलते समय के साथ यह परंपरा समाप्त हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें