13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में युवक की मौत

भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के वारीसपुर गांव के समीप बुधवार को पिकअप की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी. घटना उस वक्त घटी, जब कटहारा ओपी थाना क्षेत्र के सेहान छपरा गांव निवासी रामचंद्र पासवान का 30 वर्षीय पुत्र मुकेश पासवान अपने भतीजा संजीव पासवान को साथ […]

भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के वारीसपुर गांव के समीप बुधवार को पिकअप की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी. घटना उस वक्त घटी, जब कटहारा ओपी थाना क्षेत्र के सेहान छपरा गांव निवासी रामचंद्र पासवान का 30 वर्षीय पुत्र मुकेश पासवान अपने भतीजा संजीव पासवान को साथ लेकर बहन के घर वारीसपुर जा रहा था.

इसी दौरान वीणा शाही पेट्रोल पंप के समीप मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही पिकअप वैन जोरदार ठोकर मारते हुए भाग निकली. घटना में मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि भतीजा संजीव को भी हल्की चोटें आयी. घायल मुकेश को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भगवानपुर पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी.
जिसके बाद उसके परिजन सहित स्थानीय लोगों ने शव को बीच सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया. करीब दो घंटे बाद पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने एवं पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये परिजन को देने के बाद आक्रोशित लोग सड़क से हटे और यातायात सुचारु हो सका. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया. इधर ठोकर मारकर भाग रहे पिकअप वैन के चालक ने थाना क्षेत्र के ही रतनपुरा गांव के समीप गाड़ी छोड़ दिया और फरार हो गया. पुलिस ने पिकअप वैन को अपने कब्जे में ले लिया है.
क्या कहती है पुलिस
मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी, जिसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कुछ देर तक सड़क जाम कर दिया था. समझाने बुझाने के बाद लोग जाम को समाप्त कर दिया है. पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है.
जटाशंकर मिश्रा, अवर निरीक्षक, भगवानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें