28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव व जाम से नगरवासी परेशान

हाजीपुर : नगर का प्रसिद्ध जौहरी बाजार,जहां प्रत्येक दिन जिले व सारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं.एक महीने में उक्त बाजार में करोडों का कारोबार होता है.मेडिकल हब के रूप में बाजार विकसित होता जा रहा है.उक्त बाजार में कयी चर्चित नर्सिंगहोम और दवा की दुकानों के अलावा रिक्सा […]

हाजीपुर : नगर का प्रसिद्ध जौहरी बाजार,जहां प्रत्येक दिन जिले व सारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं.एक महीने में उक्त बाजार में करोडों का कारोबार होता है.मेडिकल हब के रूप में बाजार विकसित होता जा रहा है.उक्त बाजार में कयी चर्चित नर्सिंगहोम और दवा की दुकानों के अलावा रिक्सा पार्टस,होटल,गैस सामग्रियों एवं थोक किराना दुकानों के साथ-साथ तंबाकू और पान की चर्चित दुकानें भी हैं.बाजार के व्यसायियों ने बताया कि अब तक उक्त बाजार के व्यवस्थित संचालन व निगरानी के लिए किसी तरह की कमेटी के गठन की जानकारी उन्हें नही है.

काफी पुराना है जौहरी बाजार का इतिहास
बाजार में अवस्थित एक चर्चित होटल के मालिक ने बताया कि बाजार का इतिहास काफी पुराना है.करीब 50 वर्ष पहले बाजार के विकास की कहानी शुरु हो चुकी थी.सन 1975 के आसपास बाजार में बड़ी दुकानें लगनी शुरु हुयी थी.उसके बाद से लगातार बाजार विकसित होता जा रहा है.जहां पहले उक्त बाजार में हजारों का कारोबार भी बमुश्किल होता था,वहीं अब एक महीने में करोडों का मिलाजुला कारोबार होता है.
नाम है जौहरी बाजार, पर आभूषण की दुकान नहीं
बाजार का नाम जौहरी बाजार के रूप में वर्षो से लोगों के बीच चर्चा में होने के बावजूद उक्त बाजार में एक भी आभूषण दुकान नही होने की जानकारी बाजार के व्यवसायियों ने दी है. व्यवसायियों का कहना है कि बाजार की दो आम समस्या, जिसके कारण बाजार में खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहकों और बाजार के दुकानदार परेशान होते हैं.
एक बाजार की सड़क पर ज-जमाव की समस्या और दूसरा सड़क पर जाम की समस्या, जिसके प्रति बाजार के व्यवसायियों का आक्रोश साफ झलकता है. उनका कहना है कि मेडिकल से संबंधित कारोबारियों द्वारा सड़क पर ही कचरा आदि फेंक दिया जाता है. इससे बरसात के दिनों में सड़क पर काफी गंदगी पसरी रहती है. इससे निकलनेवाली दुर्गंध से व्यवसायियों, ग्राहकों व अन्य लोगों को काफी परेशानी होती है.
बरसात के दिनों में बाजार के बीचो-बीच सड़क पर जल-जमाव से काफी परेशानी होती है.पार्किंग की व्यवस्था नही होने के कारण ग्राहकों व अन्य आगंतुकों द्वारा अपनी बाइक या फिर दूसरी गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ा कर देने से बाजार में अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है.
सोनू कुमार, दुकानदार, जौहरी बाजार
जलजमाव और बाजार की सड़क पर ट्रैफिक की सम्सया से निजात मिले,तो बाजार की सुंदरता और भी बढ़ जाएगी.काफी सौहार्दपूर्ण माहौल में यहां व्यवसायी अपना कारोबार चलाते हैं.
रामचंद्र पासवान, मैकेनिक, जौहरी बाजार
अक्सर शाम को खरीदारी करने व सैर-सपाटे के लिए बाजार पहुंचता हूं.सड़क जाम की समस्या बाजार क्षेत्र में काफी गंभीर होती जा रही है. जाम के कारण यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों व परिजनों के साथ-साथ आम ग्राहकों और दुकानदारों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.
अवधेश सिंह, ग्राहक, जौहरी बाजार
बाजार का आज जो स्वरूप है और कारोबार का जो आकार है,वह काफी पहले नही था.वर्ष 1962 में रेल पुल के उदघाटन के समय बाजार विकसित नही था.उसके बाद से लगातार बाजार का विकास हो रहा है.बाजार में अहले सुबह मजदूरों की मंडी लगती है.यहीं से अलग-अलग कामों के लिए लोग मजदूर की व्यवस्था करते हैं.
जगदीप सिंह, पुराना व्यवसायी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें