हाजीपुर : अपराधियों पर नकेल कसने एवं नगर में आमजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मकसद से जिला पुलिस प्रशासन ने नगर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया था. कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये भी जा चुके हैं. कई प्रमुख स्थानों पर अभी कैमरे लगाये जाने शेष है. मालूम हो कि तीव्र गति से सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम जारी है. शीघ्र ही सभी निर्धारित स्थानों पर कैमरा लगाने का काम पूरा कर लिया जायेगा.
दशहरा के मेले से पहले ही कैमरा लगाने का काम पूरा कर लिये जाने की पूरी संभावना जतायी जा रही है. नगर के 27 प्रमुख स्थानों पर कैमरे लगाये जायेंगे. जिला पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी कैमरों के जरिये संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के मकसद से पुलिस प्रशासन ने नगर के प्रमुख स्थानों पर कैमरा लगाने का निर्णय लिया था. सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए स्थानों का आवंटन नगर परिषद की ओर से किया गया. नगर परिषद प्रशासन का कहना है कि उनकी ओर से सिर्फ स्थानों का आवंटन कर पुलिस प्रशासन को सौंपा गया है. इस संबंध में अन्य सभी जिम्मेदारियां जिला पुलिस प्रशासन की होने की बात बतायी गयी है.