हाजीपुर : सदर अस्पताल में दो दिन से भर्ती मरीज की इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत युवक की मंगलवार को मौत हो गयी. सूत्रों के अनुसार सोमवार को पेट दर्द की शिकायत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज किया और बेहतर इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. मंगलवार को स्थिति नाजुक होने पर बीमार युवक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. पटना ले जाने के पूर्व ही युवक ने दम तोड़ दिया.
गंगाब्रिाज थाना क्षेत्र के कोआरी चौक निवासी मुन्ना शुक्ला का पुत्र विक्की कुमार बताया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाज कराने पहुंचे युवक के साथ कोई परिजन साथ नहीं था. युवक स्वयं इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचा था. अस्पताल प्रशासन ने युवक की मौत की सूचना पुलिस को दे दिया, पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.