सोनपुर : किशोरी का अपहरण कर अश्लील वीडियो बनाने तथा वायरल करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने उस होटल के कमरे को भी सील कर दिया है, जिसमें किशोरी का अश्लील वीडियो बनाया गया था. अपहृत किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि राहर दियारा क्षेत्र की एक किशोरी का अपहरण पिछले दिनों कर लिया गया था. अपहरण की प्राथमिकी किशोरी के पिता के बयान पर दर्ज की गयी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर किशोरी को सोनपुर से बरामद किया.
बरामद किशोरी ने बताया कि उसका अश्लील वीडियो अपहरण करने वाले युवकों ने बनाया है और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जांच में किशोरी का आरोप सही पाया गया और तकनीकी जांच के आधार पर वीडियो वायरल करने वाले दो युवकों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने राहर दियारा क्षेत्र के ओमप्रकाश राय तथा रवि रंजन कुमार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में सात लोगों को नामजद किया गया है.