कार्रवाई. थानाध्यक्ष पर हमला मामले में 16 लोग नामजद
Advertisement
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज
कार्रवाई. थानाध्यक्ष पर हमला मामले में 16 लोग नामजद बालू के पांच लाइसेंसी कारोबारियों पर भी हुई कार्रवाई हाजीपुर : सदर थाने के थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मी पर हमला मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी में 16 लोगों को नामजद जबकि 20 अज्ञात लोगों पर सदर थाने की गश्ती दल पर जानलेवा हमला […]
बालू के पांच लाइसेंसी कारोबारियों पर भी हुई कार्रवाई
हाजीपुर : सदर थाने के थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मी पर हमला मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी में 16 लोगों को नामजद जबकि 20 अज्ञात लोगों पर सदर थाने की गश्ती दल पर जानलेवा हमला करने, सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने सहित विभिन्न आरोपों के तहत कार्रवाई की गयी है. कांड के अनुसंधानक नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार को बनाया गया है. इस सिलसिले में पुलिस ने एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार विकास कुमार चंद्रालय गांव का रहने वाला है और वह बालू का धंधा करता है.
हिरासत में लिया गया रामनाथ राय सदर थाना क्षेत्र के दिग्धी मोहल्ले का रहने वाला है और वह एसबीआई का अस्थायी कर्मचारी बताया गया है. प्राथमिकी में बालू के कारोबार से जुड़े पांच लाइसेंसधारियों को नामजद किया गया है, जिनमें जय बाबा बंकासुर बालू भंडार, चंद्रालय के लाइसेंस धारी प्रो. विपिन चौधरी, शंभु उर्फ कारु, अजय, सुजीत और श्रवण का नाम शामिल हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपितों को धर दबोचने के लिए पांच थानों की पुलिस को लगाया गया है.
लालगंज, करताहां, वैशाली, नगर और सदर थाने की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी ने पांचों थानों की पुलिस को एक सूत्री काम आरोपितों को हर हाल में गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. पुलिस घटना के बाद से ही लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. गुरुवार की देर रात में सदर एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल और उसके आसपास के गांव में छापेमारी की गयी. शुक्रवार को दोपहर में सदर एसडीओ रवींद्र कुमार और एसडीपीओ के नेतृत्व में आधे दर्जन वाहनों पर सवार पुलिस पदाधिकारियों का जत्था घटनास्थल के समीप पहुंचा. इस दौरान बालू मंडियों को चिह्नित किया गया और रात में छापेमारी के लिए रणनीति बनायी गयी.
पुलिस ने सड़क किनारे भंडारित किये गये बालू को जब्त कर लिया है. इन बालू मंडियों के संचालकों को चिह्नित कर उनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार की शाम भी पांचों टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की. पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में लगभग एक सौ पुलिसकर्मी छापेमारी में शामिल हुए.
अभियुक्तों की चल व अचल संपत्ति की होगी कुर्की : पुलिस पर जानलेवा हमला मामले में आरोपित बालू माफियाओं की चल व अचल संपत्ति को कुर्क किया जायेगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार सदर थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मी पर हुए हमले को एसपी ने गंभीरता से लिया है. अभियुक्तों को धर दबोचने के लिए पुलिस पहले अपने स्तर से प्रयास करेगी. गिरफ्तार नहीं होने वाले अभियुक्तों पर एक सप्ताह के अंदर पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेगी. इस दौरान उनकी चल व अचल संपत्ति को जब्त किया जायेगा. पुलिस के टारगेट में बालू माफिया हैं. थानाध्यक्ष पर हमला के पीछे बालू माफियाओं की भूमिका को देखते हुए पुलिस बालू के धंधेबाजों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी.
क्या है मामला : बीते गुरुवार की रात सदर थाने की पुलिस गश्ती पर बालू माफियाओं ने उस समय हमला बोल दिया था, जब अवैध बालू को ट्रक पर लोड कराने के दौरान अचानक पुलिस वहां पहुंच गयी थी. 15-20 की संख्या में लाठी-डंडे से लैस हमलावरों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए जम कर रोड़ेबाजी की थी. इस घटना में सदर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर, सदर थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक लालबाबू प्रसाद और होमगार्ड के जवान युगुल किशोर सिंह सहित छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गये थे. गंभीर रूप से घायल थानाध्यक्ष का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देर रात में ही बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था. फिलवक्त थानाध्यक्ष पटना के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में इलाजरत है.
क्या कहते है पुलिस अधीक्षक
हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. एक सप्ताह के अंदर अभियुक्तों की चल व अचल संपत्ति को कोर्ट के आदेश पर कुर्क किया जायेगा. पांच थानों की पुलिस अभियुक्तों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
राकेश कुमार, एसपी, वैशाली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement