हाजीपुर : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिले में स्वच्छता का वातावरण तैयार करने के उद्देश्य से शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में संबंधित पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गयी. डीएम रचना पाटील की अध्यक्षता में हुई बैठक में 15 सितंबर से आगामी दो अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को सफल बनाने के विभिन्न मुद्दों पर रणनीति तय की गयी. बैठक में कल सेवा दिवस, 24 सितंबर को समग्त स्वच्छता, 25 सितंबर को सर्वत्र स्वच्छता,
एक अक्तूबर को प्रतिष्ठित एवं प्रसिद्ध स्थलों की साफ-सफाई तथा दो अक्तूबर को स्वच्छ गांधी जयंती मनाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, बीईओ, परिचारी प्रबंधक और जीविका को नोडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी. डीएम ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को पत्र भेज कर श्रमदान अभियान के लिए अभियान चलाने का निदेश दिया.स्कूली बच्चों को अपने गांव में कम से कम दो घंटों तक श्रमदान करने के लिए प्रेरित करने और इस दौरान शौचालय के गड्ढ़ा खोदने तथा गलियों की सफाई कार्य कराने को कहा गया.
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. शपथ कार्यक्रम में जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों तथा संगठनों, पंचायत प्रतिनिधियों और सहायता समूहों को शामिल करने की रणनीति बनायी गयी. कार्यक्रम की सफलता के लिए मसाल जुलूस, जागरुकता रैली, लोटा बहिष्कार, गड्ढ़ा खोदो अभियान, साइकिल यात्रा, श्रमदान कार्यक्रम, पदयात्रा, प्रभात फेरी, स्वच्छता मैराथन, नुक्कड़ नाटक और मानव श्रृखंला जैसे कार्यक्रम को आयोजित कर जागरुकता लाने पर बल दिया गया.