हाजीपुर : दिग्घी स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) एवं केंद्रीय विद्यालय में भारी जलजमाव की समस्या बनी हुई है. डायट एवं केंद्रीय विद्यालय का भवन पानी में डूबा हुआ है. प्रशिक्षण संस्थान, विद्यालय के परिसर के आसपास पांच फुट से ऊपर पानी जमा पड़ा है. आश्चर्य की बात तो ये है इतनी भारी जलजमाव का कारण न तो बारिश का पानी है,
न तो बाढ़ का पानी. फिर कहां से आया ये पानी का सैलाब? ये शहर के नालों का वो गंदा पानी है, जिसकी पाइप लाइन हाजीपुर रेलवे स्टेशन से होते हुए दिग्घी स्थित एक पोखर में छोड़ी गयी है. इससे पूर्व इसकी निकासी रामाशीष चौक के पास निर्माणाधीन पुल के निकट पोखर में करायी जाती थी, जिसके पूरी तरह भर जाने के उपरांत इसकी निकासी अब दिग्घी स्थित एक पोखर में की जा रही है. वैसे तो हर प्रशासनिक कार्यक्रमों में जलजमाव से निबटने एवं छुटकारों दिलाने की बातें की जाती हैं.
परंतु ऐसी स्थिति को देखकर प्रशासनिक लापरवाही एवं उनकी अनदेखी का साफ पता चलता है. अगर इस समस्या पर पूर्व में ध्यान दिया जाता तो पंप के माध्यम से रोजाना पानी की निकासी का कार्य किया जा सकता था.