27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाले के पानी में डूब गया केवी

हाजीपुर : दिग्घी स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) एवं केंद्रीय विद्यालय में भारी जलजमाव की समस्या बनी हुई है. डायट एवं केंद्रीय विद्यालय का भवन पानी में डूबा हुआ है. प्रशिक्षण संस्थान, विद्यालय के परिसर के आसपास पांच फुट से ऊपर पानी जमा पड़ा है. आश्चर्य की बात तो ये है इतनी भारी […]

हाजीपुर : दिग्घी स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) एवं केंद्रीय विद्यालय में भारी जलजमाव की समस्या बनी हुई है. डायट एवं केंद्रीय विद्यालय का भवन पानी में डूबा हुआ है. प्रशिक्षण संस्थान, विद्यालय के परिसर के आसपास पांच फुट से ऊपर पानी जमा पड़ा है. आश्चर्य की बात तो ये है इतनी भारी जलजमाव का कारण न तो बारिश का पानी है,

न तो बाढ़ का पानी. फिर कहां से आया ये पानी का सैलाब? ये शहर के नालों का वो गंदा पानी है, जिसकी पाइप लाइन हाजीपुर रेलवे स्टेशन से होते हुए दिग्घी स्थित एक पोखर में छोड़ी गयी है. इससे पूर्व इसकी निकासी रामाशीष चौक के पास निर्माणाधीन पुल के निकट पोखर में करायी जाती थी, जिसके पूरी तरह भर जाने के उपरांत इसकी निकासी अब दिग्घी स्थित एक पोखर में की जा रही है. वैसे तो हर प्रशासनिक कार्यक्रमों में जलजमाव से निबटने एवं छुटकारों दिलाने की बातें की जाती हैं.

परंतु ऐसी स्थिति को देखकर प्रशासनिक लापरवाही एवं उनकी अनदेखी का साफ पता चलता है. अगर इस समस्या पर पूर्व में ध्यान दिया जाता तो पंप के माध्यम से रोजाना पानी की निकासी का कार्य किया जा सकता था.

परंतु अब पानी इतना अधिक भर चुका है कि पंप के इस्तेमाल से भी इसकी निकासी असंभव है. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या डॉ. गोपा मुखर्जी से हुई बात में उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र लो लैंड एरिया में है और इस क्षेत्र में जल निकासी का कोई माध्यम भी नहीं है. उन्होंने जिला पदाधिकारी रचना पाटील को इसकी शिकायत पूर्व कर चुकी है.
उन्होंने बताया कि चार सौ से अधिक प्रशिक्षुओं शिक्षक को निर्धारित समय सीमा के अंदर कोर्स पूरा करवाना होता है, इस वजह से विद्यालय की तरह शिक्षण संस्थान बंद नहीं करवा जा सकता. इसलिए प्रशासन को जल्द ही इस समस्या से निबटने की आग्रह की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें