हाजीपुर : नगर के औद्योगिक क्षेत्र के स्थित प्लास्टिक की दो फैक्टरियों में बीते बुधवार को लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मी दूसरे दिन भी लगे रहे. आग पर काबू पाने के अग्निशमन विभाग द्वारा कई जिलों से आयीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पूरी रात फैक्टरी में लगी आग पर काबू पाने में लगी रहीं. हालांकि देर रात फायर ब्रिगेड के कर्मी ने भयानक आग पर काबू पा लिया था. मगर तब तक करोड़ों का सामान जल कर राख हो चुका था.
Advertisement
दूसरे दिन आग पर काबू सैकड़ों मजदूर बेरोजगार
हाजीपुर : नगर के औद्योगिक क्षेत्र के स्थित प्लास्टिक की दो फैक्टरियों में बीते बुधवार को लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मी दूसरे दिन भी लगे रहे. आग पर काबू पाने के अग्निशमन विभाग द्वारा कई जिलों से आयीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पूरी रात फैक्टरी में लगी आग पर […]
देर रात पाया गया आग पर काबू : देर रात आग फायर ब्रिगेड के कर्मियों द्वारा काफी मेहनत के बाद आग पर काबू लिया गया. गुरुवार को कुछ जिलों से बुलायी गयीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वापस भेज दी गयीं.
करोड़ों का मेटेरियल जल कर राख
आग तो पहले ओम सांईं प्लास्टिक की फैक्टरी में लगी थी. आग की लपट इनती तेज थी कि नेशनल प्लास्टिक फैक्टरी में भी लग गयी. इस फैक्टरी में कुल 12 मशीन थी, जो की 50 हजार से दो लाख तक की थी. वही तैयार माल एवं रॉ मेटेरियल करोड़ों का था जो जल कर राख हो गया.
जय गोविंद, मैनेजर, नेशनल प्लास्टिक
12 मशीनों सहित रॉ मेटेरियल खाक
आग इतनी भयानक दी की ओम सांईं में लगीं छह मशीनें एवं नेशनल प्लास्टिक फैक्टरी में लगी 12 मशीनों सहित गोदाम में रखे करोड़ों का तैयार सामान एवं सामान तैयार करने के लिए गोदाम में रखे रॉ मेटेरियल जल का राख हो गया. आग इतनी भयानक थी कि पक्की छत एवं दीवार भी टूट कर गिर गयी. आग पर काबू पाने के लिए कई जिलों से आयी 27 दमकल भी कम पड़ गयी थी.
दमकल में जब पानी समाप्त हो गया, तो बगल के पेप्सी एवं ब्रिटानिया फैक्टरी से पानी भर कर पूरी रात एवं अगले दिन भी वहां से पानी दमकल में भर कर लाया गया. आग इतनी भयानक थी कि गुरुवार की सुबह भी फैक्टरी से आग की लपट उठ रही थी. फायर ऑफिसर प्रेमचंद राम ने बताया कि पूरी रात जिले से बुलायी गयी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए लगी रहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement