महुआ : महुआ-ताजपुर मुख्य मार्ग के हरपुर बेलबा चौक के समीप बुधवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने रिवॉल्वर की नोक पर खाद व्यवसायी से छह लाख लूट लिये और भाग निकले. इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी है. जानकारी के अनुसार, पातेपुर थाना क्षेत्र के गाड़ा गांव निवासी खाद व्यवसायी सतीश कुमार थाना क्षेत्र के हरपुर बेलबा चौक पर स्थित अपनी खाद दुकान को बंद कर बुधवार की रात नौ बजे के करीब पांच लाख नब्बे हजार रुपये लेकर बाइक से घर जा रहे थे.
जैसे ही दुकान से आगे बढ़े, तभी दो बाइकों पर सवार पांच अपराधियों ने रिवॉल्वर की नोक पर व्यवसायी की बाइक रोक दी और रुपये से भरा थैला लूट कर भाग निकले. व्यवसायी द्वारा शोर मचाने के बावजूद आसपास के लोग नहीं दौड़ सकें, क्योंकि रात का समय था. इसकी सूचना व्यवसायी ने पहले महुआ थाने को दी,
लेकिन घटनास्थल के समीप तीन थाने का सीमा होने के कारण पुलिस ने तीसीऔता थाना का क्षेत्र होने की बात कही, फिर तिसिऔता थाना से संपर्क करने पर पातेपुर का क्षेत्र बताया गया. बाद में महुआ थाने की घटना साबित होने पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.