11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स अध्यक्ष के घर से लाखों की चोरी

वारदात. चोरों ने दरवाजे को बाहर से बंद कर िदया घटना को अंजाम महुआ : थाना क्षेत्र के मंगुराही पंचायत पैक्स अध्यक्ष के घर से बीती रात चोर डेढ़ लाख की नकदी समेत 10 लाख की जेवर लूट कर भाग निकले. मिली जानकारी के अनुसार उक्त पंचायत के तरौरा गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार […]

वारदात. चोरों ने दरवाजे को बाहर से बंद कर िदया घटना को अंजाम

महुआ : थाना क्षेत्र के मंगुराही पंचायत पैक्स अध्यक्ष के घर से बीती रात चोर डेढ़ लाख की नकदी समेत 10 लाख की जेवर लूट कर भाग निकले. मिली जानकारी के अनुसार उक्त पंचायत के तरौरा गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह सोमवार की रात खाना खाने के बाद सपरिवार से रहे थे. तभी घर में घुसे चोरों ने दरवाजे को बाहर से बंद कर अन्य कमरों से बारी-बारी से अन्य पांच घरों का ताला काट उसमें प्रवेश कर गोदरेज, अटैची आदि का लॉक तोड़ डेढ़ लाख नकदी रुपये समेत लाखों की आभूषण के अलावे कीमती वस्त्र चुरा लिये. इसकी जानकारी गृहस्वामी को उस वक्त हुई, जब उनकी पत्नी इंदु देवी अहले सुबह जब जगी,
तो बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोल रही थी, तो नहीं खुल रहा था. आवाज देने पर भी कोई नहीं सुन रहा था, क्योंकि चोरों ने कई दरवाजों को बाहर से बंद किया था. जोर से चिल्लाने के बाद आये पड़ोसियों ने जब देखा, तो पहले कुछ देर के लिए भौचक बना रहा. इसी दौरान अध्यक्ष के साथ अन्य परिजनों ने देखा कि घर से चोरी कर ली गयी. इसकी भनक लगते ही लोगों की भीड़ जुटने लगी. इस घटना में नकद के अलावा 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच शुरू कर दी है. मालूम हो कि पांच दिन पूर्व ही उक्त गांव से एक किराना दुकान का ताला काट दो लाख की चोरी कर ली गयी थी. गांव में बढ़ी चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में खौफ
पैदा हो गया है.
बंद घर से चोरी : सराय ़ थाना क्षेत्र के आदर्श गांव अकबरमलाही में बंद घर से लगभग एक लाख की संपत्ति की चोरी कर ली गयी.
जानकारी के अनुसार, उक्त गांव निवासी लोजपा नेता जय प्रकाश गुप्ता उर्फ नक्कु गुप्ता चार दिन पूर्व अपना इलाज कराने दिल्ली एम्स गये थे. सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने फोन कर चोरी होने की जानकारी दी कि उनका गेट का ताला कटा हुआ है. खबर मिलने पर वापस आये, तो देखा कि मेन गेट का ताला कटा हुआ था और घर के सभी बिखरे पड़े हैं. घर में रखे टेलीविजन, लैपटॉप, पीतल के बर्तन एवं लगभग एक लाख के सामान गायब थे. गृहस्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
स्वास्थ्य केंद्र से बैटरी इन्वर्टर की चोरी
वैशाली ़ प्रखंड क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदरना में लगी बैटरी इन्वर्टर की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली. इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी राम अयोध्या प्रसाद ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें लिखा है कि अज्ञात चोरों ने मेन गेट का हैंडिल तोड़ कर दो बैटरी एक इन्वर्टर, जो उपकेंद्र में लगा था, जिसे चोरी कर ली गयी. साथ ही स्टोर में रखा दवा को भी चोरों ने तितर-बितर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें