हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज स्थित देवराज पथ मुहल्ले में रविवार की देर रात आठ से 10 की संख्या में आये नकाबपोश अपराधियों ने एक व्यवसायी घर में घुस कर तांडव मचाते हुए लगभग 25 लाख रुपये नकद और 50 लाख रुपये के आभूषण लूट लिये. इस मामले की नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि डकैत घर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे की हार्डडिस्क भी उठाकर ले गये. घटना के बाद घर के सदस्यों द्वारा चिल्लाने की आवाज सुन कर आसपास के लोग जुट गये. गृहस्वामी ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.
जानकारी के अनुसार, नगर के यादव चौक स्थिति वैशाली फर्नीचर के मालिक कुणाल राय के नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज स्थित देवराज पथ मुहल्ले में रविवार रात लगभग एक बजे बोलेरो में सवार आठ से 10 की संख्या में आये नकाबपोश अपराधियों ने घर के बगल में बने निवनिर्माण घर से सीढ़ी से होकर कुणाल राय के दो मंजीले मकान में प्रवेश कर गये. अपराधियों ने एक रूम का दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर घुसे. अपराधियों ने हथियार के बल पर घर के सभी सदस्यों को हाथ-पैर को बांध कर घटना को अंजाम दिया. घर पर उस समय गृहस्वामी बैजू राय, उनकी पत्नी सुनीता देवी, उनका पुत्र कुणाल और उनकी पत्नी पूनम देवी उनका चार वर्षीय पुत्र यश कुमार एवं साढु की पुत्री सोनाली कुमारी घर पर सो रहे थे. घर के सदस्यों की मानें, तो लूट में सोने की जेवर एवं नकद मिला कर लगभग 75 लाख की संपत्ति की लूट हुई है. लूट की घटना के बाद गृहस्वामी ने अहले सुबह घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मौके मामले की छानबीन की. छानबीन के दौरान डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया. वहीं मुहल्ले में इस भीषण डकैती के बाद लोगों काफी दहशत में है. उधर, इस डकैती के बाद व्यवसायी वर्ग में काफी आक्रोश में दिखे.