9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टैंड की व्यवस्था होने तक राशि की वसूली पर लगायी गयी रोक

महनार : ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली के विरोध में बीते चार दिनों से हड़ताल कर रहे ऑटो चालकों ने सोमवार को महनार अनुमंडल कार्यालय का न केवल घेराव किया, बल्कि प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस दौरान पूरा अनुमंडल कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मची रही. हंगामा कर रहे ऑटो चालकों ने स्थानीय प्रशासन […]

महनार : ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली के विरोध में बीते चार दिनों से हड़ताल कर रहे ऑटो चालकों ने सोमवार को महनार अनुमंडल कार्यालय का न केवल घेराव किया, बल्कि प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस दौरान पूरा अनुमंडल कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मची रही. हंगामा कर रहे ऑटो चालकों ने स्थानीय प्रशासन से ठेकेदार द्वारा स्टैंड में किये जा रहे अवैध वसूली को बंद कराने की मांग कर रहे थे. सैकड़ों की संख्या में ऑटो के साथ अनुमंडल कार्यालय पर पहुंचे चालकों के उग्र तेवर को देखते हुए महनार एसडीओ रवींद्र कुमार ने पहल की. उन्होंने ऑटो चालक संघ के सदस्यों से बातचीत की.

यह तय किया गया कि फिलहाल स्टैंड में ऑटो से वसूली नहीं की जायेगी. स्टैंड की व्यवस्था होने के बाद ही पड़ाव शुल्क वसूला जायेगा. एसडीओ के आश्वासन के बाद ऑटो चालक हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया और इसके साथ ही ऑटो चालकों की चार दिनों से चल रही हड़ताल सोमवार को समाप्त हो गयी. विदित हो कि चार दिनों से महनार के ऑटो चालक अपने मांग को लेकर हड़ताल पर थे. ऑटो चालक, नगर पंचायत प्रशासन और अनुमंडल प्रशासन पर अवैध वसूली करवाने का आरोप लगा रहे थे.

ऑटो चालकों द्वारा किये गये शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं कियेजाने और ऑटो चालक संघ की मांग को अनदेखा करने से चालक सोमवार को उग्र हो गये थे. इधर ऑटो के हड़ताल से आम यात्री काफी परेशान थे. ऑटो चालकों की नराजगी के पीछे स्थानीय प्रशासन की कोताही कारण बना है. एक तरफ नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सही पड़ाव स्थल मुहैया नहीं कराया जाना और दूसरी तरफ मनमाने ठंग से स्टैंड संचालकों द्वारा खुलेआम गुंडागर्दी कर पड़ाव शुल्क वसूला जा रहा था. महनार में सैंकड़ो ऑटो चलाये जा रहे हैं, लेकिन परिवहन नियमों का न तो नगर पंचायत और न ही स्थानीय प्रशासन तथा ऑटो चालकों द्वारा ही पालन किया जा रहा है.

ऑटो चालकों से स्टैंड की राशि की वसूली पर तत्काल रोक लगा दी गयी है. स्टैंड की व्यवस्था करने के बाद ही पड़ाव शुल्क वसूला जायेगा. संघ के सदस्यों से वार्ता के बाद चार दिनों से चली आ रही ऑटो चालकों का हड़ताल समाप्त हो गया.
रवींद्र कुमार, एसडीओ, महनार
महनार के एसडीओ और संघ के शिष्टमंडल के बीच सोमवार को वार्ता हुई है. एसडीओ के आश्वासन के बाद फिलवक्त हड़ताल को समाप्त कर दिया गया है. एसडीओ द्वारा दिये गये आश्वासन पर स्थानीय प्रशासन ने अमल नहीं किया तो तो ऑटो चालक संघ बिहार के बैनर तले व्यापक तौर पर आंदोलन करेंगे.
सतीश राय, सचिव, अनुमंडल ऑटोचालक संघ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें