Advertisement
हादसे को दावत दे रहा दीवार से सटा तार
बिजली के तार पर नहीं लगाया गया कवर हाजीपुर : नगर के पोखरा मोहल्ला के वार्ड नंबर 17 स्थित आदर्श कॉलोनी में लाये गये बिजली के तार से कभी भी घट सकता है बड़ा हादसा. आदर्श कॉलोनी मोहल्ला में 30 से 40 घर है. सभी के पास बिजली का मीटर है. मगर बिजली जलाने के […]
बिजली के तार पर नहीं लगाया गया कवर
हाजीपुर : नगर के पोखरा मोहल्ला के वार्ड नंबर 17 स्थित आदर्श कॉलोनी में लाये गये बिजली के तार से कभी भी घट सकता है बड़ा हादसा. आदर्श कॉलोनी मोहल्ला में 30 से 40 घर है. सभी के पास बिजली का मीटर है.
मगर बिजली जलाने के लिए विद्युत विभाग द्वारा कोई सुविधा नहीं दिया गया है. बिजली जलाने के लिए कॉलोनी के कचहरी रोड पर लगा बिजली के पोल से तार जोड़ कर मोहल्ले में लाया गया है, तब जा कर इनके घरों में बिजली जलती है. आदर्श कॉलोनी निवासी चुन्नु कुमार बताते है कि यह कॉलोनी सदर अस्पताल के ठीक पीछे है
इस कॉलोनी में 40 से अधिक घर है. कॉलोनी में विद्युत विभाग द्वारा बिजली के दो तीन पोल भी लगे है मगर इस पर बिजली का केबल नहीं लाया गया. लोगों को बिजली के लिए कचहरी रोड में लगे बिजली क पोल से तार जोड़ कर गल्ली और मोहल्ले हो कर काफी दूरी से तार जोड़ कर अपने घर तक बिजली का तार लाया गया है, तब जा कर इस कॉलोनी में बिजली आयी है. कॉलोनी में रह रहे लोग हर महीने बिजली का बील जमा करते है.
कॉलोनी मे रह रहे विजय कुमार बताते है कि कचहरी रोड से कॉलोनी में लाने के लिए काफी दूरी से तार लाना पड़ता है. तार लाने के लिए किसी के छत से, लोहे के पोल या फिर किसी के दीवार में बाध कर गल्ली और मोहल्ले से होते हुए कई तारों को इस कॉलोनी में लाया गया है. कई बार तो बिजली का तार टुट कर गिरने से लोग बाल-बाल बचे हैं. किसी के छत से होकर या फिर किसी लोहे के पोल पर तार बाध कर लाने में लोगों को हमेशा डर बना रहता है कि कही कोई बच्चा या फिर कोइ अन्य व्यक्ति करेंट के चपेट मे न आ जाये.
इस संबंध में कॉलोनी के लोगों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिल कर इस की जानकारी दी. मगर विद्युत विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. ज्ञात हो की बीते शनिवार को सदर अस्पताल के परिसर में लगे पोल से बिजली का तार जोड़ कर बाहर ले जाया गया था. जिसे दो बच्चे करेंट के चपेट में आने से मौत हो गयी. इस घटना के बाद आर्दश कॉलोनी में रह रहे लोग काफी दहशत में है कि कही इस कॉलोनी में भी कोई ऐसी घटना न घट जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement