Advertisement
शॉट सर्किट से किशोर जख्मी हजारों के उपकरण जले
महनार : प्रखंड क्षेत्र के रामप्रसाद सिंह कॉलेज के ऊपर से गुजरे ग्यारह हजार वोल्ट का जर्जर तार से अब तक दर्जनों बार शॉट सर्किट की घटना घट चुकी है. रविवार की सुबह आठ बजे पुनः उक्त तार से हुई शॉट सर्किट की घटना में पहाड़पुर निवासी मंटू साह का पुत्र मुन्ना जख्मी हो गया […]
महनार : प्रखंड क्षेत्र के रामप्रसाद सिंह कॉलेज के ऊपर से गुजरे ग्यारह हजार वोल्ट का जर्जर तार से अब तक दर्जनों बार शॉट सर्किट की घटना घट चुकी है. रविवार की सुबह आठ बजे पुनः उक्त तार से हुई शॉट सर्किट की घटना में पहाड़पुर निवासी मंटू साह का पुत्र मुन्ना जख्मी हो गया तथा उसके घर में रखा पंख, टीवी, बिजली मीटर आदि हजारों की समाप्ति जल गयी. घायल मुन्ना का इलाज स्थानीय स्तर पर ही किया गया है. बताते चले कि उक्त जर्जर तार से उक्त घटना कई बार घट चुकी है.
स्थानीय लोगों से लेकर कॉलेज प्रशासन तक बिजली विभाग से दर्जनों बार गुहार लगा चुके हैं. एक बार कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमित कुमार महनार एसडीओ के साथ बैठक कर रहे थे और उक्त तार के जर्जर होने की शिकायत कर ही रहे थे कि उनके सामने ही शॉट सर्किट की घटना पेड़ से तार टकराने के कारण घट गयी
उस वक्त एसडीओ रवींद्र कुमार ने विभाग के पदाधिकारियों को अभिलंब इसका निदान करने को कहा था. ठीक इसी तरह की घटना को लेकर पूर्व विधायक डॉ अच्युतानंद के द्वारा भी विद्युत एसडीओ को तार बदलने, कॉवर लगाने आदि की बात की गयी थी, किंतु विद्युत विभाग हर तरह का अपमान सह लेगा, किन्तु काम नहीं करेगा. इसके अनेक उदाहरण है, तो क्या इसी तरह मुन्ना घटना का शिकार होता रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement