Advertisement
पथ निर्माण मंत्री ने किया निरीक्षण
2020 तक बदल जायेगा गांधी सेतु का स्ट्रक्चर हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु के सुपर स्ट्रक्चर का काम मई 2020 तक पूरा हो जायेगा. सेतु पर चल रहे कार्य का शनिवार को निरीक्षण करने आये राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने यह बात कही. मंत्री ने गांधी सेतु के पाया नंबर छह […]
2020 तक बदल जायेगा गांधी सेतु का स्ट्रक्चर
हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु के सुपर स्ट्रक्चर का काम मई 2020 तक पूरा हो जायेगा. सेतु पर चल रहे कार्य का शनिवार को निरीक्षण करने आये राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने यह बात कही. मंत्री ने गांधी सेतु के पाया नंबर छह के निकट कार्य का निरीक्षण किया. मंत्री जब पहुंचे तो उस वक्त सेतु के पश्चिमी लेन को जेसीबी मशीन से तोड़ने का काम चल रहा था.
कुछ देर रुककर उन्होंने इस कार्य को देखा. निरीक्षण के दौरान श्री यादव ने बताया कि अभी पुल के सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का निर्णय हुआ है. इस पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. केंद्र सरकार इस कार्य में पूरा सहयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का निर्माण 1982 में हुआ था, जबकि पूर्वी लेन का निर्माण 1987 में हुआ था. 1991 से ही पुल की मरम्मत की जरूरत पड़ने लगी थी.
एक तरफ इस सेतु की स्थिति जर्जर होती जा रही थी, दूसरी ओर कांग्रेस नीत केंद्र की सरकार इसकी लगातार उपेक्षा करती रही. केंद्र में जब अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार बनी तब जाकर गांधी सेतु की मरम्मत के लिए केंद्र से सहयोग मिला. बाद में विशेषज्ञों के परामर्श पर सेतु के सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का निर्णय लिया गया. पुल के जीर्णोद्धार के लिए भारत सरकार ने एक कमेटी बनायी. भोवे के नेतृत्व में बनी कमेटी द्वारा दी गयी रिपोर्ट में कहा गया कि इस पुल का पूर्ण रूप से सुपर स्ट्रक्चर बदले बिना कोई उपाय नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement