हाजीपुर : राजापाकर थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक पुराना मकान तोड़ने के दौरान अचानक मकान गिर पड़ा जिससे गिरे मकान के मलबे में दब कर मकान मालिक समेत दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायलों को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
घायलों में मजदूर पिता पुत्र में पांचू पासवान का पुत्र 55 वर्षीय नाथी पासवान और 25 वर्षीय बुधन पासवान तथा मकान मालिक जयानंद सिंह का पुत्र 53 वर्षीय प्रमोद कुमार सिंह शामिल है. सभी घायलों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए प्रमोद कुमार सिंह और नाथी पासवान को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही घायलों को हालचाल के लिए सदर अस्पताल में परिजनों की भीड़ लग गयी.