17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह बेंचों में 700 से अधिक मामले निष्पादित

हाजीपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार, वैशाली के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ. जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा प्राधिकार के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन के दिशा निर्देश पर लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए कुल छह बेंच बनायी गयी थी. इनमें न्यायिक पदाधिकारी […]

हाजीपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार, वैशाली के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ. जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा प्राधिकार के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन के दिशा निर्देश पर लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए कुल छह बेंच बनायी गयी थी. इनमें न्यायिक पदाधिकारी भोलानाथ तिवारी, योगेश शरण त्रिपाठी, आलोक कुमार पांडेय, आनंद कुमार, नीरज कुमार एवं घनश्याम सिंह शामिल किये गये थे.

इनके द्वारा सुलह-समझौतों के आधार पर मामलों का निष्पादन किया गया. पैनल अधिवक्ता राजीव रंजन सिंह, राजू सिंह, फैयाजउद्दीन अहमद, राजेश कुमार, कृष्ण भूषण सिंह एवं रामशृंगार पंडित ने मामलों के निष्पादन में सहयोग किया. इस अवसर पर प्राधिकार के सचिव एसपी शुक्ला, लोक अदालत के सदस्य सुधीर कुमार शुक्ला समेत विभिन्न विभागों एवं बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे. शिविर में कुल 731 मामलों का निष्पादन सुलह-समझौतों के आधार पर किया गया.

इन सभी मामलों को मिलाकर पांच करोड़ 60 लाख 47 हजार 616 रुपये की राशि का सेटलमेंट किया गया. शिविर में बिजली से संबंधित वाद, सिविल, वन विभाग, श्रम विभाग, माप-तौल विभाग आदि से संबंधित क्लेम केसेज का सेटलमेंट हुआ. बैंकों एवं इंश्योरेंस से जुड़े मामलों का भी निष्पादन किया गया. शिविर के आयोजन में प्राधिकार के अमित किशोर वर्मा, दिनेश कुमार, मृत्युंजय कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें