हाजीपुर : भारतवासियों ने जब करो या मरो का संकल्प लिया, तो अंग्रेजों को भारत छोड़ कर भागना पड़ा. ठीक इसी तरह अगर हम संकल्प ले लें, तो इस राज्य और देश की शिक्षा व्यवस्था को भी बेहतर बना सकते हैं. शिक्षा का मामला कोई जाति या मजहब से जुड़ा हुआ नहीं, बल्कि यह समाज और देश की बेहतरी का मामला है. जब सरकारी विद्यालयों में पढ़ायी अच्छी होगी, तो सभी जाति और धर्म के बच्चे इससे लाभान्वित होंगे. रालोसपा सुप्रीमो एवं केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शिक्षा सुधार सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बातें कही.
Advertisement
संकल्प से ही सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था : उपेंद्र
हाजीपुर : भारतवासियों ने जब करो या मरो का संकल्प लिया, तो अंग्रेजों को भारत छोड़ कर भागना पड़ा. ठीक इसी तरह अगर हम संकल्प ले लें, तो इस राज्य और देश की शिक्षा व्यवस्था को भी बेहतर बना सकते हैं. शिक्षा का मामला कोई जाति या मजहब से जुड़ा हुआ नहीं, बल्कि यह समाज […]
शनिवार को नगर के एसडीओ रोड स्थित कुशवाहा आश्रम परिसर में रालोसपा जिला इकाई के तत्वावधान में जिला स्तरीय शिक्षा सुधार सम्मेलन का आयोजन हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मंत्री श्री कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए 25 सूत्री एजेंडा का रोड मैप तैयार किया गया है. सरकार द्वारा इस रोड मैप को अमल में लाने पर न सिर्फ शिक्षा की तस्वीर बदलेगी, बल्कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलना भी सुनिश्चित हो सकेगा. पार्टी द्वारा 15 अक्तूबर को पटना में आयोजित शिक्षा सुधार महारैली में शामिल होने का निमंत्रण देते हुए उन्होंने कहा कि वैशाली जिले से इस रैली में एक लाख लोगों को आना चाहिए. राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर तंज कसते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए, जिसमें शिक्षकों को पठन-पाठन के सिवा और कोई काम न हो.
स्कूलों में बच्चों को खिचड़ी खिलाने का काम कोई और एजेंसी करे, शिक्षकों को इससे मुक्त रखा जाना चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल प्रसाद सिंह ने की. प्रदेश महासचिव विनोद कुमार सिंह ने संचालन किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को स्वर्ण मुकुट एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. वहीं पार्टी के प्रदेश महासचिव ब्रजेंद्र कुमार पप्पू ने तलवार भेंट कर एवं कुशवाहा संघ के जिलाध्यक्ष आरपी रत्नाकर ने अंगवस्त्र देकर श्री कुशवाहा को सम्मानित किया.
राजेंद्र प्रसाद ने अभिनंदन पत्र पढ़ा. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री दशई चौधरी, पूर्व मंत्री नागमणि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी, पंडित शंकर झा आजाद, रामबिहारी सिंह, फजल इमाम मलिक, सीमा सक्सेना, राष्ट्रीय महासचिव राकेश सिंह, प्रदेश महासचिव नागेश्वर राय, रामचंद्र ठाकुर आदि नेताओं ने विचार प्रकट किए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement