27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे की मौत से मचा कोहराम

हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के बेरई चंवर में गुरुवार की देर शाम एक महिला के साथ मारपीट कर पुत्र के साथ पोखर में फेंकने की घटना में शुक्रवार को सदर थाने में अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस घटना में पीड़िता के चार वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार की डूबने से […]

हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के बेरई चंवर में गुरुवार की देर शाम एक महिला के साथ मारपीट कर पुत्र के साथ पोखर में फेंकने की घटना में शुक्रवार को सदर थाने में अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस घटना में पीड़िता के चार वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार की डूबने से मौत हो गयी थी. सदर थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बालक के शव को बाहर निकाला और हाजीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

घटना सदर थाने के वीरोपुर गांव निवासी भरत पंडित की पत्नी अनीता देवी(40) के साथ हुई थी. बालक की मौत की घटना को लेकर घर में कोहराम मचा हुआ था.

क्या कहती है घायल पीड़िता : सदर अस्पताल में इलाजरत पीड़िता ने बताया कि गुरुवार की शाम उसके मोबाइल पर किसी ने फोन किया कि उसके बड़े पुत्र ने कोलकाता से बीस हजार रुपये भेजा है. फोन पर उसने बेरई चौक पर उससे मिलकर रुपये लेने को बुलाया. वह अपने चार वर्षीय पुत्र सत्यम को गोद में लेकर चंवर के रास्ते से बेरई चौक जा रही थी. इसी दौरान अचानक वहां तीन लोग आ धमके और उसे पकड़ लिया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी.
इसके बाद उसे तथा उसके पुत्र को पोखर में फेंक दिया. उसके चिल्लाने और आवाज देने पर स्थानीय लोगों ने पोखर से घायल अवस्था में उसे बाहर निकाला. इसके बाद उसके परिजनों को घटना की सूचना दी गयी. गांव वालों ने बताया कि पीड़िता के पति भरत पंडित और बड़ा पुत्र विकास कुमार कोलकाता में रहकर गाड़ी चलाता है.
सास-ससूर के निधन के बाद अनीता देवी अपने दूसरे पुत्र रूपेश कुमार(सात) और सत्यम(चार) के साथ घर पर रहती है. इधर घटना को लेकर गांव के तरह-तरह की दिनभर चर्चा होती रही.
दो साल से पति-पत्नी के बीच नहीं है अच्छे संबंध : सदर अस्पताल में इलाजरत पीड़िता ने शुक्रवार की देर शाम इस बात का भी खुलासा किया कि उसका बेटा और पति कोलकता में अलग-अलग जगहों पर रहकर काम करता है. आठ दिन पहले ही बड़ा पुत्र गांव से कोलकाता गया है. वह उसका बेटा मजदूरी का काम करता है. पति कोलकाता में वाहन चलाता है. पीड़िता ने यह भी बताया की बीते दो साल से उसका पति परिवार के भरण-पोषण के लिए रुपये नहीं दे रहा है. इसके पहले डाक से रुपये भेजा करता था.
हालांकि वह इस बीच कई बार गांव पर आया और एक-दो दिन ठहरने के बाद कोलकाता चला गया. पीड़िता ने यह भी बताया कि घरेलू विवाद को लेकर बीते दो वर्षों से पति से उसकी बातचीत नहीं हो रही है. इसका कारण पतोहू की विदाई कराने के विवाद के दौरान पति-पत्नी के बीच तनाव बन गया था. जिसके कारण उसका बड़ा पुत्र विकास ने जहर खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया था. पुत्र के जहर खाने की घटना के बाद पति से उसके संबंध अच्छे नहीं रहें. इसके बाद वह अपने तीनों पुत्र के साथ यहां रह रही थी. घर की माली हालत देख बड़ा बेटा आठ दिन पहले ही कमाने के लिए कोलकाता गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
थाना क्षेत्र के बेरई चंवर से चार वर्षीय एक बालक का शव बरामद किया गया है. संभावना है कि रात के अंधेरे के कारण महिला का पैर फिसल गया हो और वह गोद में लिए अपने पुत्र के साथ गहरे पानी में चली गयी हो. फिलवक्त महिला के साथ हुयी घटना को लेकर कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है.
चितरंजन ठाकुर, थानाध्यक्ष, सदर थाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें