11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

224 कार्टन विदेशी शराब जब्त

बिदुपुर : बिदुपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव में छापेमारी कर एक ट्रक की तलाशी के दौरान 224 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. बरामद शराब रॉयल स्टैग ब्रांड की है. 375 और 750 एमएल की शराब की सभी बोतलों पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित है. बरामद शराब की कीमत लगभग 10 लाख […]

बिदुपुर : बिदुपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव में छापेमारी कर एक ट्रक की तलाशी के दौरान 224 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. बरामद शराब रॉयल स्टैग ब्रांड की है. 375 और 750 एमएल की शराब की सभी बोतलों पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित है. बरामद शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बतायी गयी है. पुलिस को चकमा देने के लिए धंधेबाजों ने ट्रक पर कीटनाशक पाउडर की बोरी के बीच में शराब के कार्टन छुपा रखे थे. एसपी के निर्देश पर पुलिस शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है.

हालांकि पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही धंधेबाज मौके से खिसक गये. पुलिस ने ट्रक और उस पर लोड कीटनाशक पाउडर की बोरी व शराब के कार्टन को जब्त कर लिया. धंधेबाजों की पहचान के लिए पुलिस विभिन्न श्रोतों से जांच-पड़ताल कर रही है. जानकारी के अनुसार एसपी राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि बुधवार की रात में बिदुपुर थाना क्षेत्र में शराब की एक बड़ी खेप पहुंचने वाली है. एसपी ने इसकी जानकारी बिदुपुर के थानाध्यक्ष रीतेश कुमार मंडल को दी.
एसपी के निदेश पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अवर निरीक्षक पानेश्वर पासवान, मनोहर प्रसाद, विजय पासवान, राम विनोद यादव एवं सशस्त्र बलों की एक टीम का गठन किया गया. टीम ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर हाजीपुर-महनार रोड से गुजरने वाले ट्रकों की जांच करने लगी. इधर, पुलिस की सक्रियता भांपते ही धंधेबाजों ने भैरोपुर गांव के समीप ट्रक को खड़ा कर दिया. इसी बीच टीम ने भैरोपुर के समीप खड़े ट्रक की तलाशी ली. ट्रक के चालक के फरार होने के कारण ट्रक का स्टेयरिंग को तोड़ा गया. इसके साथ ही पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाब हुई.
बरामद शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपये
कीटनाशक पाउडर की खेप में छुपा कर लायी गयी थी शराब
पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही धंधेबाज हुए फरार
क्या कहते हैं अधिकारी
एसपी के निदेश पर छापेमारी व वाहनों की जांच-पड़ताल शुरू की गयी. इसी दौरान देर रात में भैरोपुर गांव के समीप एक ट्रक से 224 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. जब्त शराब की कीमत लगभग 10 लाख होगी. धंधेबाजों ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए ट्रक पर कीटनाशक पाउडर के बोरी के बीच में छुपाकर शराब के कार्टन को रखे हुए थे. धंधेबाजों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जुट गयी है.
रीतेश कुमार मंडल, थानाध्यक्ष, बिदुपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें